scriptआरक्षक भर्ती परीक्षा 30 सितंबर से शुरू, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड | Cg Police Written Exam Date and Admit Card for Download Released | Patrika News

आरक्षक भर्ती परीक्षा 30 सितंबर से शुरू, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

locationजयपुरPublished: Sep 25, 2018 10:40:14 am

Submitted by:

Anil Kumar

आरक्षक भर्ती परीक्षा 30 सितंबर से शुरू हो रही है जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं

CG Police Admit Card

आरक्षक भर्ती परीक्षा 30 सितंबर से शुरू, यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

छत्तीसगढ़ पुलिस के जिला पुलिस बल में आरक्षक संवर्ग के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 30 सितम्बर को शुरू हो रही है। छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय द्वारा इस परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। राज्य पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यह परीक्षा 30 सितम्बर को सायं 03 बजे से 05 बजे तक आयोजित की जा रही है। इस भर्ती परीक्षा के लिए केंद्र रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर, कांकेर एवं दंतेवाड़ा जिला मुख्यालयों को बनाया गया है। इस परीक्षा के लिए CG Arakshak Admit Card भी जारी कर दिए गए हैं।

 

 

एडमिट कार्ड डाउनलोड हेतु जारी
छत्तीसगढ़ आरक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के लिए Admit Card Download हेतु जारी भी कर दिए गए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत, दस्तावेजों की जांच, शारीरिक माप तथा दक्षता परीक्षा के उपरांत लिखित परीक्षा के लिये पात्र अभ्यार्थियों की सूची पुलिस विभाग की वेबसाईट पर अपलोड की जा चुकी है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी लिखित परीक्षा हेतु अपने एडमिट कार्ड 25 सितंबर तक छत्तीसगढ़ पुलिस की आॅफिशियल वेबसाईट http://www.cgpolice.gov.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।


CG पुलिस लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ऐसे डाउनलोड करें
CG Police Written Exam Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले नीचे दिए हुए महत्वपूर्ण लिंक को क्लिक करें।

— अपना रोल नंबर (Roll Number) दर्ज करें।
— फिर नीचे Captcha Code डालें।
— अब सबमिट कर दें और आपके सामने PDF फाइल में प्रवेश पत्र आएगा जहां से आप प्रिंट कर सकते हैं या डाउनलोड करके आप Save सकते हैं।


छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें
छत्तीसगढ़ जिला बल आरक्षक संवर्ग भर्ती के अंतर्गत पुलिस मुख्यालय,छत्तीसगढ़ द्वारा आरक्षक (जीडी) आरक्षक ट्रेडमेन आरक्षक MT (चालक) के पदों हेतु यह विज्ञप्ति जारी की गई है। Cg Police Recruitment-2018 के अंतर्गत 2259 पदों पर सीधी भर्ती के लिए सरकारी नौकरी/रोजगार समाचार जारी किया गया था। जिसके अंतर्गत जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई किए थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो