script

CBSE Class 10th, 12th Result 2019: इस तारीख से शुरू होंगी कम्पार्टमेंट परीक्षा

locationजयपुरPublished: May 23, 2019 10:58:45 am

CBSE Board Result 2019

CBSE Compartment exams

CBSE Compartment exams 2019

CBSE Board Result 2019 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) (CBSE) की class 10 और Class 12 board examination 2019 की कम्पार्टमेंट परीक्षाएं जुलाई में शुरू होंगी। सभी CBSE board उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.nic.in पर लॉग इन कर कम्पार्टमेंट परीक्षा (compartment exam) की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

CBSE Class 10th, 12th Result 2019 : डिटेल्स
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) (CBSE) ने CBSE Class 10 Result 2019 6 मई को घोषित किया था।

इस साल CBSE Class 10 Board Exam Result 2019 का पास प्रतिशत 91.1 रहा। पिछले साल के मुकाबले CBSE Class 10 Board Exam Result 2019 के पास प्रतिशत में बढ़ोतरी दर्ज की गई। CBSE Class 10th Results में 13 स्टूडेंट्स को 500 में से 499 अंक मिले। 13 स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षा में 99.9 प्रतिशत हासिल किए हैं, जबकि 97 स्टूडेंट्स CBSE Class 10 Results टॉप 3 में रहे।

वहीं, CBSE Class 12 Results 2019 2 मई को घोषित किए गए थे। हंसिका शुक्ला और करिशमा अरोड़ा ने 500 अंकों में से 499 अंक हासिल कर बोर्ड परीक्षा को टॉप किया। class 12th examination में 83.4 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए।

नोट : उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि कम्पार्टमेंट परीक्षा को लेकर सीबीएसई की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।

पात्रता मानदंड : Class 12
बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के नियमित स्टूडेंट्स जो फरवरी/मार्च/अप्रेल 2019 परीक्षा में शामिल हुए थे और कम्पार्टमेंट घोषित हुए थे, वे उसी विषय में आवेदन करने के लिए पात्र हैं जिसमें उनकी कम्पार्टमेंट आई है।

या

बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के नियमित स्टूडेंट्स जो फरवरी/मार्च/अप्रेल 2019 परीक्षा में 6 विषयों के साथ परीक्षा में शामिल हुए थे और उनकी दो विषयों में कम्पार्टमेंट आई है, वे दोनों में से किसी एक विषय की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं

या

जो नियमित स्टूडेंट्स जो फरवरी/मार्च/अप्रेल 2019 परीक्षा में शामिल हुए थे और जिन्हें पास घोषित कर दिया गया, लेकिन किसी एक विषय में पास नहीं हुए, वे प्रदर्शन श्रेणी में सुधार (Improvement of Performance category) के में उस विषय में शामिल हो सकते हैं।

पात्रता मानदंड : Class 10
बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के नियमित स्टूडेंट्स जो फरवरी/मार्च/अप्रेल 2019 परीक्षा में शामिल हुए थे और कम्पार्टमेंट घोषित हुए थे, वे एक या दो विषय के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिनमें उनकी कम्पार्टमेंट आई हो

नोट : अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स सीबीएसई की ओर से जारी नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें। साथ ही परीक्षा के लिए लगने वाली फीस और कार्यक्रम को लेकर भी स्टूडेंट्स नोटिफिकेशन का अध्ययन कर लें।

ट्रेंडिंग वीडियो