वीडियोः जेटली से मुलाकात पर माल्या ने दी सफाई- 'संसद में ही मिलकर बताया था कि लंदन जा रहा हूं'
By: Pritesh Gupta
Published On:
माल्या ने कहा, 'मैंने जेटली से संसद में मुलाकात की थी और बताया था कि मैं लंदन जा रहा हूं।'
लंदन। विजय माल्या ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात के बयान पर स्पष्टीकरण दिया है। माल्या ने कहा, 'मैंने जेटली से संसद में मुलाकात की थी और बताया था कि मैं लंदन जा रहा हूं। मैंने उनके साथ कोई औपचारिक मुलाकात नहीं की थी।'
Published On: