scriptस्वीडन में आम चुनाव के लिए मतदान जारी, इन पार्टियों पर रहेगी नजर | sweden polling continues for general election on sunday | Patrika News

स्वीडन में आम चुनाव के लिए मतदान जारी, इन पार्टियों पर रहेगी नजर

Published: Sep 09, 2018 05:45:10 pm

Submitted by:

Shweta Singh

इस बार 70 लाख मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे इस्तेमाल

स्टॉकहोम। स्वीडन में देश भर में रविवार को आम चुनाव के लिए मतदान जारी है। बता दें कि वहां धुर दक्षिणपंथ के विस्तार के अनुमान और अनिश्चितताओं के बीच इस चुनाव का आयोजन कराया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि , वहां के मतदान केंद्र सुबह आठ बजे खुल गए, जो दिनभर के मतदान के बाद रात के आठ बजे बंद होंगे।

इस बार 70 लाख मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे इस्तेमाल

आपको बता दें कि इस बार 70 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के पात्र हैं और वे स्वीडन की संसद का चुनाव करेंगे। इसके साथ ही स्वीडन के लोग रविवार को स्थानीय चुनाव के लिए भी मतदान कर रहे हैं। इन चुनावों में लोगों की नजर धुर दक्षिणपंथी स्वीडन डेमोक्रेट (एसडी) सहित दो बड़ी पार्टियों पर केंद्रित होगा।

गठबंधन से बनी थी सत्तारूढ़ सरकार

गौरतलब है कि वहां के सोशल डेमोक्रेट के केजेल स्टीफन लोफेन की अगुवाई वाली सत्तारूढ़ सरकार का सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी व ग्रीन्स के साथ गठबंधन है, साथ ही इस गठबंधन को पूर्व कम्युनिस्टों का बाहर से समर्थन प्राप्त है। वहां चार साल पहले हुए चुनावों में तीन पार्टियों के गठबंधन को करीब 44 फीसदी वोट मिले थे। वोटिंग के वक्त वरिष्ठ नागरिकों से मिले स्टीफन लोफेन।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो