scriptपुतिन से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने की फिनलैंड के राष्ट्रपति से मुलाकात | Donald Trump meets Finnish President before Putin | Patrika News

पुतिन से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने की फिनलैंड के राष्ट्रपति से मुलाकात

locationनई दिल्लीPublished: Jul 16, 2018 04:28:42 pm

Submitted by:

mangal yadav

डोनाल्ड ट्रंप ने हेलसिंकी में नाश्ते पर फिनलैंड के राष्ट्रपति साउली नीनिस्टो से मुलाकात की

trump

पुतिन से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने की फिनलैंड के राष्ट्रपति से मुलाकात

हेलसिंकी। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को हेलसिंकी में नाश्ते पर फिनलैंड के राष्ट्रपति साउली नीनिस्टो से मुलाकात की। यह मुलाकात रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ उनके पहले आधिकारिक शिखर सम्मेलन से कुछ घंटों पहले हुई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया, विदेश मंत्री माइक पोम्पियो समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यहां पहुंचे। उन्होंने शिखर सम्मेलन की मेजबानी के रूप में नीनिस्टो की मेहमाननवाजी का धन्यवाद दिया और नाटों में उनकी भूमिका की सराहना की।

ट्रंप ने की फिनलैंड की तारीफ
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “कुछ दिन पहले हमारे बीच एक अच्छी बैठक हुई थी, आपमें से कुछ लोग यहां थे, यह एक सफल बैठक रही थी। नाटो कभी एक साथ नहीं रहा। लोग अब भुगतान के लिए सहमत हुए हैं। वे अधिक तेजी से भुगतान कर रहे हैं। और यह शायद आज से पहले कभी इतना अधिक मजबूत नहीं था।” उन्होंने पिछले सप्ताह ब्रसेल्स में हुए नाटो शिखर सम्मेलन को शुरुआत में जटिल कहा था लेकिन बाद में उन्हें वह पसंद आ गया था।

ये भी पढ़ेंः ट्रंप और पुतिन के बीच हो रही है ऐतिहासिक मुलाकात, दुनिया पर पड़ सकता है इसका असर

पुतिन से भी करेंगे मुलाकात
अमरीरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के उनके समकक्ष व्लादिमीर पुतिन सोमवार को अपने पहले आधिकारिक सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इस दौरान दोनों नेता सीरिया, यूक्रेन संघर्ष, परमाणु निरस्त्रीकरण और 2016 के अमरीकी चुनावों में रूस के कथित दखल सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि यह बैठक लगभग डेढ़ घंटे चल सकती है। ट्रंप और पुतिन अपने मंत्रियों और सलाहकारों के साथ वर्किंग लंच भी करेंगे और इसके बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। ट्रंप ने इससे पहले कहा था कि उन्हें इस सम्मेलन से कम ही उम्मीदे हैं। बता दें कि ट्रंप ब्रिटेन का दौरा समाप्त करने के बाद रविवार रात को स्कॉटलैंड से हेलसिंकी पहुंचे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो