scriptराम मंदिर निर्माण पर प्रवीण तोगड़िया का पीएम मोदी से बड़ा सवाल, देखें वीडियो | Pravin Togadia's big question about Ram temple to PM Modi | Patrika News

राम मंदिर निर्माण पर प्रवीण तोगड़िया का पीएम मोदी से बड़ा सवाल, देखें वीडियो

locationएटाPublished: Sep 22, 2018 03:52:47 pm

कोर्ट से मंदिर बनवाना था, तो आडवाणी जी को सुप्रीम कोर्ट से निकाली थी रथयात्रा।

एटा। राम मंदिर निर्माण पर प्रवीण तोगड़िया का पीएम मोदी से बड़ा सवाल किया है। उन्होंने कहा कि 1984 में जब भारतीय जनता पार्टी की दो ही सीटें रहीं थी, और आॅक्सीजन पर आ गये थे, तब राम याद आये। राम मंदिर आंदोलन शुरू हुआ। तब से मैं जुड़ा हुआ हूं। 1984 में राम मंदिर आंदोलन शुरू हुआ, तब भी कोर्ट में केस था। तब तो किसी ने नहीं कहा, कोर्ट की राह देखें।
ये भी पढ़ें – पीएम मोदी और आरएसएस पर प्रवीण तोगड़िया का बड़ा बयान, बोले अयोध्या भेजा था, लेकिन मोहब्बत करने लगे मस्जिद से

सोमनाथ से निकाली यात्रा
उन्होंने कहा कि लाल कृष्ण आडवाणी ने सोमनाथ से रथयात्रा निकाली और नरेन्द्र मोदी रथ में बैठ गये। तब भी नहीं कहा कोर्ट की राह देखो। कोर्ट से मंदिर बनवाना था, तो आडवाणी जी को सुप्रीम कोर्ट से अयोध्या यात्रा निकालनी थी। कार सेवा करवाई। यदि कोर्ट से मंदिर बनवाना था, तो कोठारी बंधुओं को मरवाया क्यों। गोधरा के रेलवे स्टेशन पर 59 राम भक्तों को मरवाया क्यों। आठ करोड़ हिंदुओं से सवा सवा रुपये लिया क्यों और 30 करोड़ हिंदुओं से शिला पूजन करवाया क्यों। लाखों हिंदुओं को कार सेवा के लिए बुलाया क्यों। कोर्ट से मंदिर बनवाना था, तो ये सब करने की जरूरत ही नहीं थी।
ये भी पढ़ें – नई पार्टी बनायेंगे प्रवीण तोगड़िया, किया ये बड़ा ऐलान!

की वायदा खिलाफी
उन्होंने कहा कि तब तो ये वायदा किया था कि मुलायम सिंह यादव की सरकार, राजीव गांधी की सरकार संसद में राम मंदिर के कानून नहीं बनाती है। आंदोलन करो गोलियों खाओ, अबकी आंदोलन करो, भाजपा की सरकार लाओ, हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार आयेगी, तो संसद में राम मंदिर का कानून बनायेगी और पूर्ण बहुमत की सरकार आई, तो एससी एसटी कानून की बात आती है, तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कहते हैं, कि कोर्ट नहीं संसद निर्णय करेगी और राम मंदिर की बात आती है, तो प्रधानमंत्री कहते हैं, कि संसद नहीं कोर्ट तय करेगा, ये वायदा खिलाफी है, नरेन्द्र मोदी की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो