scriptLok Sabha Elections 2024: पहले चरण का मतदान संपन्न, राजस्थान-एमपी में गिरा वोटिंग परसेंटेज, बंगाल में बढ़ा | Lok Sabha Elections 2024: First phase of voting concluded, voting percentage dropped in Rajasthan-MP, increased in Bengal | Patrika News
राष्ट्रीय

Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण का मतदान संपन्न, राजस्थान-एमपी में गिरा वोटिंग परसेंटेज, बंगाल में बढ़ा

Lok Sabha Elections 2024- First Phase: पहले दौर का मतदान संपन्न हो गया है, 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 102 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ। 16.63 करोड़ मतदाताओं के पास आज अपना प्रतिनिधी चुनने का मौका था। ज्यादातर जगहों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया खत्म हो गई है। हालांकि कई मतदान […]

नई दिल्लीApr 19, 2024 / 06:56 pm

Anish Shekhar

Lok Sabha Elections 2024- First Phase: पहले दौर का मतदान संपन्न हो गया है, 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 102 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हुआ। 16.63 करोड़ मतदाताओं के पास आज अपना प्रतिनिधी चुनने का मौका था। ज्यादातर जगहों पर शाम 6 बजे तक वोटिंग प्रक्रिया खत्म हो गई है। हालांकि कई मतदान केंद्रों पर अब भी लंबी लाइन लगी हुई है।
लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण का मतदान आज सुबह शुरू होने के कुछ घंटों बाद, विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दोपहर 3 बजे तक लगभग 49.78% मतदान दर्ज किया गया है। पहले दौर के मतदान में, वर्तमान में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 102 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान संपन्न हो गया है।
इसमें जम्मू-कश्मीर से लेकर अंडमान-निकोबार, बिहार से लेकर लक्षद्वीप और महाराष्ट्र से लेकर मिजोरम तक की जगहें शामिल हैं। भारत के चुनाव आयोग ने चरण 1 के लिए 16.63 करोड़ पात्र मतदाताओं की रिपोर्ट दी है। इसमें 35 लाख लोग शामिल हैं जो पहली बार मतदान कर रहे हैं और 20-29 वर्ष के बीच के 3.51 करोड़ युवा मतदाता हैं। वे सुबह 7 बजे से देश भर के 1.87 लाख मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे। वे 1,625 उम्मीदवारों में से चुनेंगे, जिनमें केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व राज्यपाल और दो पूर्व मुख्यमंत्रियों जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।

राजस्थान में कितना हुआ मतदान

राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर शाम 5 बजे तक 50.27 फीसदी वोटिंग हुई। सुबह से लगातार सबसे ज्यादा गंगानगर में 60. 29% मतदान हुआ, जबकि सबसे कम 42.53% वोटिंग करौली-धौलपुर में हुई। हालांकि फाइनल आंकड़े आने पर मतदान प्रतिशत बढ़ेगा।

मध्यप्रदेश में कितना हुआ मतदान

मध्यप्रदेश की 6 सीटों पर शाम 5 बजे तक 63.25 प्रतिशत मतदान हो चुका है। लेकिन अभी कई बूथों पर मतदान जारी है। इसलिए यह अंतिम मतदान प्रतिशत नहीं है, इसमें अभी और बढोतरी होगी।
बालाघाट- 71.08 प्रतिशत
छिंदवाड़ा- 73.85 प्रतिशत
जबलपुर- 56.74 प्रतिशत
मंडला- 68.31 प्रतिशत
शहडोल- 59.91 प्रतिशत
सीधी- 51.24 प्रतिशत

Home / National News / Lok Sabha Elections 2024: पहले चरण का मतदान संपन्न, राजस्थान-एमपी में गिरा वोटिंग परसेंटेज, बंगाल में बढ़ा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो