scriptLok Sabha Election 2024: भूपेश Vs संतोष, इस मामले में आगे चल रही BJP, जानकर लगेगा जोरदार झटका | Lok Sabha Election 2024: In this matter, BJP candidate Santosh is ahead of former Chief Minister Bhupesh Baghel, notice issued | Patrika News
चुनाव

Lok Sabha Election 2024: भूपेश Vs संतोष, इस मामले में आगे चल रही BJP, जानकर लगेगा जोरदार झटका

CG Lok Sabha Election 2024: बड़े स्तर पर होने वाली सभाओं में वीडियो निगरानी टीम सक्रिय रहती है पर प्रत्याशियों की ओर से भी समय-समय पर खर्च का ब्योरा दिया जा रहा है। प्रत्याशियों ने दूसरे चरण में खर्च का हिसाब दिया है।

राजनंदगांवApr 20, 2024 / 01:30 pm

चंदू निर्मलकर

cg lok sabha election, cg lok sabha election news, cg lok sabha election 2024, Lok Sabha eleciton 2024
CG Lok Sabha Election 2024: मतदान तिथि की नजदीकी के साथ प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने संसदीय क्षेत्र में प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। प्रचार अभियान में बैनर, पोस्टर सहित अन्य संसाधनों के पीछे प्रत्याशी राशि खर्च कर रहे हैं। प्रत्याशियों के खर्च पर निर्वाचन शाखा की टीम नजर रख रही है। बड़े स्तर पर होने वाली सभाओं में वीडियो निगरानी टीम सक्रिय रहती है पर प्रत्याशियों की ओर से भी समय-समय पर खर्च का ब्योरा दिया जा रहा है। प्रत्याशियों ने दूसरे चरण में खर्च का हिसाब दिया है।

इन्हें नोटिस जारी किया

व्यय प्रेक्षक प्रवीण रंजन ने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 6-राजनांदगांव अंतर्गत व्यय लेखा के द्वितीय परीक्षण में चुनाव लड़ने वाले कुल 15 अभ्यर्थियों में से 10 उपस्थित एवं 5 अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी देवलाल सिन्हा (सोनवंशी),भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अभ्यर्थी रमेश राजपूत, न्याय धर्म सभा के अभ्यर्थी रामफल पाटिल तथा निर्दलीय अभ्यर्थी त्रिवेणी पडोती एवं एएच सिद्दीकी को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा नोटिस जारी किया गया है।

निर्दलीय नामांकन खर्च तक ही सीमित

शक्ति सेना (भारत देश) के अभ्यर्थी नारद प्रसाद निषाद का 25 हजार रूपए, हमर राज पार्टी के अभ्यर्थी ललिता कंवर का 32 हजार 675 रूपए, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के अभ्यर्थी लाखन सिंह टंडन का 12 हजार 500 रूपए, तथा निर्दलीय अभ्यर्थी अजय पाली का 25 हजार रूपए, इंजीनियर बसंत कुमार मेश्राम का 50 हजार 354 रूपए, भुवन साहू का 25 हजार रूपए, विशेष धमगाये का 13 हजार 774 रूपए, सुखदेव सिन्हा का 25 हजार रूपए अब तक व्यय हुआ है। इस दौरान सहायक व्यय प्रेक्षक टेकेन्द्र भट्ट एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

व्यय प्रेक्षक ने कारण पूछा

चुनावी खर्च में अब तक भाजपा प्रत्याशी संतोष पाण्डेय कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आगे चल रहे हैं। पाण्डेय ने ब्योरा दिया है कि अब तक चुनाव प्रचार सहित अन्य कार्यों में 18 लाख 75 हजार 618 रूपए खर्च कर दिए हैं। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल ने 16 लाख 17 हजार 325 रूपए खर्च होने की जानकारी दी है। राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र में सांसद बनने के लिए 15 अभ्यर्र्थी चुनाव मैदान में हैं पर निर्वाचन शाखा के समक्ष 10 अभ्यर्थियों ने ही खर्च की जानकारी दी है। 5 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। इन्हेें व्यय प्रेक्षक की ओर से नोटिस जारी किया गया है।

Home / Elections / Lok Sabha Election 2024: भूपेश Vs संतोष, इस मामले में आगे चल रही BJP, जानकर लगेगा जोरदार झटका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो