scriptछात्रों के लिए निकली UGC स्कॉलरशिप्स, 31 दिसम्बर से पहले करें अप्लाई | UGC Scholarships for minority students | Patrika News

छात्रों के लिए निकली UGC स्कॉलरशिप्स, 31 दिसम्बर से पहले करें अप्लाई

locationजयपुरPublished: Dec 14, 2018 03:58:38 pm

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC), नई दिल्ली ने मौलाना आजाद नेशनल फैलोशिप फॉर माइनॉरिटी स्टूडेंट्स स्कीम के तहत एक हजार फैलोशिप अवार्ड के लिए आवेदन मांगे हैं।

UGC,Education,NET,scholarships,Scholarship,education news in hindi,csir,JRF,scholarships in india,

Education news in hindi, education, scholarship, scholarships in india, scholarships, UGC, NET, JRF, Ph.D., CSIR

यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC), नई दिल्ली ने हाल ही मौलाना आजाद नेशनल फैलोशिप फॉर माइनॉरिटी स्टूडेंट्स स्कीम के तहत एक हजार फैलोशिप अवार्ड के लिए आवेदन मांगे हैं। यह फैलोशिप शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए दी जाएगी। इसका मुख्य उद्देश्य भारतीय अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों को फुल टाइम एम.फिल. और पीएच.डी करने के लिए इंटीग्रेटेड पांच वर्षीय फैलोशिप के रूप में आर्थिक रूप से मदद करना है। न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों से पोस्ट ग्रेजुएशन एग्जाम पास करने वाले स्टूडेंट्स को फैलोशिप राशि प्रदान की जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि : 31 दिसम्बर, 2018

योग्यता : दिसम्बर 2017 और जून 2018 सत्र में सीबीएसई की यूजीसी-नेट/ जेआरएफ/ सीएसआइआर नेट/ जेआरएफ क्वालिफाइड स्टूडेंट्स आवेदन के योग्य हैं। अभ्यर्थी को अपने समुदाय का सर्टिफिकेट जमा कराना अनिवार्य है।
फैलोशिप अवधि : एम.फिल. की अवधि दो वर्ष है। वहीं एम.फिल. सहित पीएच.डी. और केवल पीएच.डी. पांच वर्ष की होगी। इनके साथ डेजर्टेशन और थीसिस जमा कराने होंगे।

नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां जाएं :
UGC .ac.in/manf/Downloads/MANF%20NEW%20GUIDELINE.pdf”>https://www.ugc.ac.in/manf/Downloads/MANF%20NEW%20GUIDELINE.pdf
https://www.ugc.ac.in/pdfnews/4564553_Public-Notice-MANFMS10-12-2018.pdf
अधिक जानकारी के लिए देखें : https://www.ugc.ac.in/

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो