scriptविद्या लक्ष्मी योजनाः स्टूडेंट्स को मिलेगा पढ़ाई के लिए लोन | Student loan for vidya lakshmi yojna scholarship | Patrika News

विद्या लक्ष्मी योजनाः स्टूडेंट्स को मिलेगा पढ़ाई के लिए लोन

locationजयपुरPublished: Nov 25, 2018 11:38:41 am

ऐसे स्टूडेंट्स जो पैसों की कमी से हायर एजुकेशन नहीं ले पाते उनके लिए प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना मददगार साबित हो सकती है।

Education,education news in hindi,scholarship schemes,education tips in hindi,indian scholarship,vidya lakshmi scholarship,

scholarship schemes, indian scholarship, education tips in hindi, education news in hindi, education, vidya lakshmi scholarship

ऐसे स्टूडेंट्स जो पैसों की कमी से हायर एजुकेशन नहीं ले पाते उनके लिए प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना मददगार साबित हो सकती है। केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई इस योजना को सेंट्रल सेक्टर इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम (CSIS) का नाम दिया गया है। इस स्कीम के तहत स्टूडेंट्स लोन लेकर आगे की पढ़ाई कर सकते हैं। मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा यह स्कीम संचालित है।
इस स्कीम के तहत जिन स्टूडेंट्स के अभिभावक की वार्षिक आय साढ़े चार लाख रुपए है, वे आवेदन कर सकते हैं। लगभग साढ़े सात लाख रुपए का लोन स्टूडेंट को एक बार मिलेगा। जिसमें वह अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट या इंटीग्रेटेड कोर्स कर सकता है। लोन केवल सरकारी बैंकों द्वारा ही दिया जाता है।
स्कॉलरशिप के लिए जरूरी दस्तावेज
आवेदन के समय आइडी प्रूफ और फोटो जरूरी है। इसके अलावा एड्रेस प्रूफ, माता-पिता का आय प्रमाण पत्र, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मार्कशीट की फोटोकॉपी, जिस संस्था से पढ़ाई करना चाह रहे हैं, वहां का एडमिशन लेटर, पाठ्यक्रम की अवधि और शुल्क का ब्यौरा जरूरी है।
अधिक जानकारी के लिए देखें
www.vidyalakshmi.co.in/Students/resources/, SubsidyScheme.html

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो