scriptसोब्रेनिया 2018 : स्टुडेंट्स को विदेश में शिक्षा के दिए टिप्स | Sobranie 2018 : Students given tips to study in foreign countries | Patrika News

सोब्रेनिया 2018 : स्टुडेंट्स को विदेश में शिक्षा के दिए टिप्स

locationजयपुरPublished: Sep 23, 2018 11:41:23 am

रूस में मेडिकल की पढ़ाई शुरू करने जा रहे भारतीय स्टुडेंट्स के लिए रस एजुकेशन और रशियन सेंटर फॉर साइंस एंड कल्चर ने वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन किया…

Sobranie 2018

रूस में मेडिकल की पढ़ाई शुरू करने जा रहे भारतीय स्टुडेंट्स के लिए रस एजुकेशन और रशियन सेंटर फॉर साइंस एंड कल्चर ने वार्षिक मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें छात्र-छात्राओं को विदेश में शिक्षा के बारे में टिप्स दिए गए और उनकी आशंकाओं को दूर किया गया। रस एजुकेशन के वाईस चेयरमैन व वायु मार्शल (सेवानिवृत्त), पवन कपूर ने कहा, सोब्रेनिया 2018 का उद्देश्य छात्रों को एक छत के नीचे अपने माता-पिता के साथ मिलना था ताकि वे विदेश में शिक्षा के बारे में जरूरी जानकारी हासिल कर सकें और अपनी आशंकाओं को साझा करने

ट्रेंडिंग वीडियो