scriptऑनलाइन ट्यूशन में अब छोटे बच्चों के लिए भी खेल-खेल में होगी पढ़ाई | Online education app Byjus buys OSMO app | Patrika News

ऑनलाइन ट्यूशन में अब छोटे बच्चों के लिए भी खेल-खेल में होगी पढ़ाई

locationजयपुरPublished: Jan 18, 2019 07:46:41 pm

ऑनलाइन ट्यूशन मुहैया करानेवाली प्लेटफार्म Byju ने अमेरिका की लर्निंग प्लेटफार्म OSMO का 12 करोड़ डॉलर (850 करोड़ रुपए) में अधिग्रहण किया है।

Education,exam,admission,result,education news in hindi,online course,online study material,top universities,top colleges,Osmo,byju's,online tuition,

Osmo, byju’s, education news in hindi, education, gradute course, admission, exam, result, top universities, top colleges, online study material, online tuition, online course

ऑनलाइन ट्यूशन मुहैया करानेवाली प्लेटफार्म byju’s ने अमेरिका की लर्निंग प्लेटफार्म Osmo का 12 करोड़ डॉलर (850 करोड़ रुपए) में अधिग्रहण किया है। कंपनी ने यह जानकारी देते हुए एक बयान में कहा, ‘‘इस अधिग्रहण के बाद ओस्मो एक अलग ब्रांड के रूप में अपनी सेवाएं जारी रखेगी और बायजू कंपनी के फिजिकल-टू-डिजिटल प्रौद्योगिकी और सामग्री का लाभ उठाकर अपने वर्तमान पेशकश को उन्नत बना कर उसका विस्तार करेगी।’’

कंपनी ने हालांकि इस अधिग्रहण की प्रकृति का खुलासा नहीं किया है। बयान में कहा गया कि इस अधिग्रहण से बायजू की अंतर्राष्ट्रीय योजनाओं को लागू करने में मदद मिलेगी। उल्लेखनीय है कि ओस्मो एक खेल से भरपूर लर्निंग सिस्टम है, जिसका लक्ष्य बच्चों के लिए स्वास्थ्यकारी स्क्रीन-टाइम अनुभव मुहैया कराना है।

कंपनी ने कहा, ‘‘ओस्मो के साथ समेकन से बायजू भी छोटे बच्चों के लिए एक विशिष्ट, कस्टमाइज्ड, आकर्षक और मजेदर सीखने का समाधान पेश करेगा।’’ ओस्मो के मुख्य कार्यकारी प्रमोद शर्मा, के साथ उनकी मुख्य टीम अधिग्रहण के बाद भी कंपनी में बनी रहेगी।

बायजू के मुख्य कार्यकारी बायजू रवीन्द्रन ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारा दृष्टिकोण सीखने को मजेदार बनाना और विभिन्न उम्र समूहों और भौगोलिक इलाकों के साथ जुडऩा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस अधिग्रहण के साथ हम छोटे बच्चों के समूह (3 से 8 साल की उम्र) में अपना विस्तार कर रहे हैं।’’

कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य साल 2019 में अपने राजस्व को तीन गुणा बढ़ाकर 1,400 करोड़ रुपये करना है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो