scriptइंजीनियरिंग में भविष्य बनाना चाहते हैं, तो GATE 2019 के लिए कर सकते हैं आवेदन | GATE 2019 will open doors to make career in engineering | Patrika News

इंजीनियरिंग में भविष्य बनाना चाहते हैं, तो GATE 2019 के लिए कर सकते हैं आवेदन

Published: Jul 29, 2018 11:32:56 am

अगर आप इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उच्च शिक्षा के रास्ते शानदार भविष्य का सपना संजो रहे हैं या फिर आप देश की पब्लिक सेक्टर कंपनियों (पीएसयू) में….

GATE 2019

GATE 2019

अगर आप इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उच्च शिक्षा के रास्ते शानदार भविष्य का सपना संजो रहे हैं या फिर आप देश की पब्लिक सेक्टर कंपनियों (PSU) में जॉब करने के इच्छुक हैं तो आप ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह एग्जाम हर साल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISC) जैसे संस्थानों में इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर व अन्य ब्रांचों में मास्टर्स और डॉक्टरल प्रोग्राम में डायरेक्ट एडमिशन के लिए होता है। यही नहीं, पब्लिक सेक्टर की कंपनियां जैसे- बीएचईएल, गेल, एचएएल, आईओसीएल, ओएनजीसी, एनटीपीसी आदि में रिक्रूटमेंट प्रोसेस में गेट का स्कोर इस्तेमाल किया जाता है। आपको बता दें, गेट-2019 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास कंडक्ट करवाएगा। परीक्षा हालांकि 2019 में होगी लेकिन इसका नोटिफिकेशन अभी से ही जारी हो चुका है, आप चूकें नहीं।

कौनसे हैं सब्जेक्ट्स
गे ट-2019 ऑनलाइन होगा। आप अपनी पसंद का सेंटर ऑनलाइन परीक्षा के लिए आराम से चुन सकते हैं। सेंटर्स की जानकारी आपको वेबसाइट पर मिलेगी। इस बार गेट 24 विषयों के लिए आयोजित किया जाएगा, जबकि गेट-2018 तेईस विषयों में हुआ था। अभ्यर्थी एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग, बायोटेक्नोलॉजी, सिविल इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कैमिकल इंजीनियरिंग, कैमिस्ट्री, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, इकोलॉजी एंड इवोल्यूशन और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विषयों में गेट में अपीयर हो सकते हैं। इनके अलावा जियोलॉजी एंड जियोफिजिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, मैथेमेटिक्स, माइनिंग इंजीनियरिंग, मेटलर्जिकल इंजीनियरिंग, प्रोडक्शन एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग, फिजिक्स, टेक्सटाइल इंजीनियरिंग एंड फाइबर साइंस, इंजीनियरिंग साइंसेज, लाइफ साइंसेज और पेट्रोलियम इंजीनियरिंग सब्जेक्ट में भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा इस बार नए सब्जेक्ट के तौर पर स्टेटिस्टिक्स को भी जोड़ा गया है, जिसकी मांग काफी समय से थी।

जरूरी तारीखें
1 सितंबर 2018 से शुरू होंगे गेट-2019 के लिए आवेदन।

21 सितंबर 2018 आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख।

1 अक्टूबर 2018 है फॉर्म जमा कराने की एक्सटेंडेड क्लोजिंग डेट।

16 नवंबर 2018 परीक्षा के शहर बदलने के लिए आग्रह की आखिरी तारीख।

4 जनवरी 2019 से मिलेंगे एडमिट कार्ड।

2, 3, 9 और 10 फरवरी 2019 को आयोजित होगा ऑनलाइन गेट।

परीक्षा के 1 माह बाद वेबसाइट पर उपलब्ध होगी आंसर-की।

16 मार्च 2019 को जारी होगा रिजल्ट।

रिजल्ट के बाद मई 2019 तक अभ्यर्थी गेट स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह स्कोर तीन सालों तक वैध रहेगा। तीन साल के बाद फिर से गेट क्लीयर करना होगा।

क्या है योग्यता
गेट के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.ई., बी.टेक, बी.फार्मा., एम.एससी., एम.सी.ए., इंटीग्रेटेड एम.ई., इंटीग्रेटेड एम.एससी., एम.टेक., पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एम.एस-बी.एस., इंजीनियरिंग में ड्यूल डिग्री या इसके समकक्ष कोर्स में से किसी में भी डिग्री होनी चाहिए। जो कैंडिडेट इनमें से किसी भी कोर्स के फाइनल ईयर में हैं, वे भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऐसा होगा पेपर पैटर्न
कम्प्यूटर बेस्ड मोड में होने वाले गेट में कुल 100 अंकों के 65 सवाल पूछे जाएंगे। पेपर में जनरल एप्टीट्यूड (१५ माक्र्स), इंजीनियरिंग मैथेमेटिक्स (10-13 माक्र्स) व कैंडिडेट के कोर इंजीनियरिंग एरिया से सवाल होंगे। सवाल मल्टीपल चॉइस और फिल इन द ब्लैंक्स टाइप होंगे। मल्टीपल चॉइस में गलत जवाब पर नेगेटिव मार्किंग होगी, जबकि रिक्त स्थान भरने वाले सवालों में नेगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी।

गेट-2019 के आवेदन पत्र गेट ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम (जीओएपीएस) पर जारी किए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए कैंडिडेट को नाम, ईमेल, फोन नम्बर आदि बेसिक डिटेल्स भरनी होगी। इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरने में सक्षम होंगे। आवदेन पत्र ध्यान पूर्वक भरें। अधिक जानकारी के लिए आप इस पर लॉगिन कर सकते हैं-www.gate.iitm.ac.in

दो सेशन में होगी परीक्षा
आईआईटी मद्रास 2, 3, 9 और 10 फरवरी 2019 को पूरे भारत और विदेश में परीक्षा का आयोजन करेगी। प्रत्येक दिन परीक्षा दो सेशन सुबह 9 से दोपहर 12 बजे और दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी व फीमेल कैंडिडेट को 750 रुपए, जबकि शेष उम्मीदवारों यानी सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 1500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। इसे आप ऑनलाइन जमा करा सकते हैं।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो