scriptExam Guide: इस ऑनलाइन टेस्ट से चेक करें अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी | exam guide gk exam mock test paper in hindi | Patrika News

Exam Guide: इस ऑनलाइन टेस्ट से चेक करें अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

locationजयपुरPublished: Jun 14, 2019 01:35:38 pm

आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं।

Education, interview, exam, online test, rojgar samachar, interview tips, online exam, Mock Test, general knowledge, GK, interview questions, jobs in hindi, rojgar, competition exam, mock test paper, sarkari job, questions Answers, GK mock test, Exam Guide, General Science Questions, Questions and answers, common general knowledge questions and answers, common general knowledge questions and answers

Online exam guide mock test in hindi

यदि आप Govt. Jobs के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के इस मॉक टेस्ट पेपर द्वारा अपनी तैयारियां जांच सकते हैं। सभी प्रश्नों के उत्तर पोस्ट के अंत में दिए गए हैं। दिखने में ये सवाल कई बार मुश्किल लग सकते हैं परन्तु याद करने में ये अत्यन्त आसान हैं-

प्रश्न (1) – किस देश के रहने वाले गोपाल श्रेष्ठ दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढऩे वाले पहले एचआईवी संक्रमित व्यक्ति बन गए?
(अ) भूटान
(ब) मालदीव
(स) नेपाल
(द) भारत

प्रश्न (2) – भारत में हाल ही किस वायुसेना के विमान में स्वदेशी बायो-जेट ईंधन के प्रयोग हेतु मंजूरी दी गई है?
(अ) क्यूएक्स-45
(ब) एएन-32
(स) डोर्नियर-228
(द) ग्लोबल-5000

प्रश्न (3) – हाल ही दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति पद पर निम्न में से किसने शपथ ली?
(अ) सिरिल रामफोसा
(ब) चाल्र्स रॉबर्ट स्वार्ट
(स) जैकब जुमा
(द) थाबो म्बेकी

प्रश्न (4) – रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन ने किस लड़ाकू विमान से देश में निर्मित 500 किग्रा वजन की श्रेणी के गाइडेड बम का सफल परीक्षण किया है?
(अ) मिराज
(ब) सुखोई
(स) बोइंग
(द) मिग-31

प्रश्न (5) – राजस्थान के प्रथम मुख्य सचिव कौन थे?
(अ) पी. बनर्जी
(ब) एस. रामास्वामी
(स) जगत नारायण
(द) के. राधाकृष्णन

प्रश्न (6) – स्यादवाद सिद्धांत है-
(अ) लोकायत धर्म का
(ब) शैव धर्म का
(स) जैन धर्म का
(द) वैष्णव धर्म का

प्रश्न (7) – प्रथम शताब्दी ईस्वी में से किस भारतीय बौद्ध भिक्षुक को चीन भेजा गया था?
(अ) नागार्जुन
(ब) अश्वघोष
(स) वसुमित्र
(द) असंग

प्रश्न (8) – इनमें से कौन राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों में सम्मिलित नहीं है?
(अ) काम का अधिकार
(ब) मद्य निषेध
(स) समान कार्य हेतु समान वेतन
(द) सूचना का अधिकार

प्रश्न (9) – राज्यसभा का सर्वप्रथम गठन किस वर्ष में हुआ?
(अ) 1951
(ब) 1952
(स) 1950
(द) 1953

प्रश्न (10) – निम्नलिखित में किस द्वीप का प्राचीन नाम ‘सेण्डविच द्वीप’ है?
(अ) फाकलैंड द्वीप
(ब) ग्रीनलैंड
(स) हवाई द्वीप
(द) तुआलू

उत्तरमाला: 1. (स), 2. (ब), 3. (अ), 4. (ब), 5. (द), 6. (स), 7. (अ), 8. (द), 9. (ब), 10. (स)

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो