scriptआईआईएम-ए में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब दा ने पढाया प्रबंधन का पाठ | Ex Prez Pranab Mukherjee teaches management lesson at IIM A | Patrika News

आईआईएम-ए में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब दा ने पढाया प्रबंधन का पाठ

Published: Sep 19, 2018 09:50:26 am

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि भारत के सामाजिक और आर्थिक न्याय के लिए जनता और संवैधानिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को मिलकर सौहार्दपूर्ण तरीके से काम करना होगा।

Pranab Mukherjee

Pranab Mukherjee

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि भारत के सामाजिक और आर्थिक न्याय के लिए जनता और संवैधानिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को मिलकर सौहार्दपूर्ण तरीके से काम करना होगा। इसी सौहार्द को बरकरार रख चुनौतियों से पार पाया जा सकता है। देश के प्रतिष्ठित प्रबंध संस्थान-आईआईएम-अहमदाबाद में मंगलवार को गेस्ट फैकल्टी के रूप में अपने पहले सत्र में उन्होंने प्रबंधन का पाठ पढ़ाया।

यूपी : हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित

भारत के समावेशी विकास के लिए जन नीति (पब्लिक पॉलिसी फॉर इन्क्लूसिव डवलपमेंट ऑफ इंडिया) नामक नए कोर्स पर व्याख्यान देते हुए उन्होंने कहा कि दो वर्ष बाद 2020 तक भारत विश्व में काम करने वाले सबसे युवा देश होगा। यह हमार देश के लिए सबसे बड़ा बल होगा। हालांकि, यदि हम इस शक्तिशाली मानव संसाधन का उपयोग नहीं कर सकें तो यह सबसे बड़ा जनसांख्यिकीय हिस्सा जनसांख्यिकीय तबाही होगी।

स्टुडेंट्स के लिए 3,400 परीक्षा अभ्यास केंद्र शुरू

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि भारत के पास अकूत प्राकृतिक संसाधन है, हालांकि हमारे पास हमारी घरेलू जरूरतों को पूरा करने के लिए पुनर्नवीनीकृत ऊर्जा के विकास व खपत की संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि भारत की सरकारों ने लोगों की बचत की परंपरा हमारे प्रोत्साहित करने का काम किया है। इसी कारण भारतीय अर्थव्यवस्था वर्ष 2008 के बड़े झटके के साथ-साथ विश्व अर्थव्यवस्था के संकट से बचती रही है।

CBSE का नियम राज्य बोर्ड पर भी लागू : मद्रास हाईकोर्ट

मुखर्जी बुधवार को भी व्याख्यान देंगे। यह कोर्स पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनजमेंट (पीजीपीएम), फूड एंड एग्री बिजनेस मैनेजमेंट (एफएबीएम) तथा पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम फॉर एक्जीक्यूटिव्स (पीजीपीएक्स) के विद्यार्थियों को पढ़ाया जाता है। वे 12 सत्रों में गेस्ट फैकल्टी के रूप में विद्यार्थियों को पढ़ाएंगे। मुखर्जी के अलावा जेएसडब्ल्यू स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी के चेयरपर्सन प्रो. विजय शेरी चंद व प्रो. अनिल गुप्ता इस कोर्स के फैकल्टी हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो