scriptAIIMS भुवनेश्वर के दीक्षांत समारोह में बोले उपराष्ट्रपति, चिकित्सा को मिशन की तरह की लें डाक्टर | Doctors should take medical as mission : V-P Naidu | Patrika News

AIIMS भुवनेश्वर के दीक्षांत समारोह में बोले उपराष्ट्रपति, चिकित्सा को मिशन की तरह की लें डाक्टर

Published: Aug 25, 2018 04:40:22 pm

उपराष्ट्रपति वेंकैय्या नायडू ने डाक्टरी पेशे को मिशन की तरह लेने का आव्हान किया। उपराष्ट्रपति AIIMS भुवनेश्वर के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे।

Venkaiah Naidu

Venkaiah Naidu

उपराष्ट्रपति वेंकैय्या नायडू ने डाक्टरी पेशे को मिशन की तरह लेने का आव्हान किया। उपराष्ट्रपति AIIMS भुवनेश्वर के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में ग्रामीण और शहरी स्वास्थ सेवाओं में बहुत अंतर है, इस अंतर को भरना डाक्टरों का धर्म है। चिकित्सा में गुणवत्ता समय की मांग है। एम्स के डाक्टरों की साख है। सेवा के भाव से इसे बनाए रखना होगा। उन्होंने कहा कि इस सम्मानित पेशे को बिजनेस की तरह नहीं देखना चाहिए।

नहीं बढ़ेगी आईआईटी की फीस

उपराष्ट्रपति ने कहा कि आवश्यकता इस बात की है कि डाक्टरों की नयी पीढ़ी ऐसी तैयार की जानी चाहिए जिनमें पेशेगत संवेदनशीलता हो। मरीजों और उनके परिवार के साथ डाक्टरों का दर्द का रिश्ता हो। किसी को निरोग कर देने से बड़ी सेवा वास्तव में कोई नहीं है। मानव सेवा ही वास्तव में स्वास्थ सेवा है। उन्होंने भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना को स्वास्थ रक्षा की सर्वोत्तम योजना बताया।

क्राइस्ट यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग में कर सकते हैं पीएचडी

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत योजना स्वास्थ सेवा के क्षेत्र में गेमचेंजर साबित होगी। उन्होंने कहा कि एम्स भुवनेश्वर उच्चकोटि की स्वास्थ सेवा प्रदाता संस्थान है। उनका कहना है कि डाक्टर किसी भी जरूरतमंद गरीब के
इलाज में आगे आएं, उनके इलाज से किसी को नई जिंदगी मिल सकती है।

किताब में मिल्खा सिंह की जगह फरहान अख्तर की तस्वीर

उन्होंने भुवनेश्वर में एम्स की स्थापना के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी को याद किया। वाजपेयी ने ही एम्स को कई प्रदेशों में खोलने की योजना शुरू की थी। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जेपी नड्डा, ओडिशा
सरकार के स्वास्थ मंत्री प्रताप जेना भी एम्स के इस पहले दीक्षांत समारोह में उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो