scriptIIM, Bangalore से करें Fellow Program in Management, बनेगा अच्छा कॅरियर | Do Fellow Program in Management from IIM, Bangalore | Patrika News

IIM, Bangalore से करें Fellow Program in Management, बनेगा अच्छा कॅरियर

locationजयपुरPublished: Nov 04, 2018 02:48:35 pm

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) बंगलुरु ने अपने फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (FPM) के लिए इच्छुक व योग्य आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

IIM,Education,admission,IIM Bangalore,Management Mantra,career courses,Indian Institute of Management,education news in hindi,education tips in hindi,

IIM Bangalore, IIM, Indian Institute of Management, admission, career courses, management mantra, education tips in hindi, education news in hindi, education

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) बंगलुरु ने अपने फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (FPM) के लिए इच्छुक व योग्य आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह आवेदन शैक्षणिक सत्र 2019 के लिए मंगवाए गए हैं। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। आईआईएम बंगलुरु के FPM प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन 10 जून 2019 को होने की संभावना है। आवेदक 14 जनवरी 2019 तक फॉर्म जमा कर सकते हैं।
कैसे करें आवदेन
आईआईएम बंगलुरु के फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट में प्रवेश पाने के लिए इच्छुक आवेदक वेबसाइट http://iimberpsrv.iimb.ernet.in/prod/sfonlapp.home# पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने के साथ ही आवेदकों को 1000 रुपए की आवेदन फीस भी जमा करवानी होगी। हालांकि, जो आवेदक आईआईएमबी टेस्ट देंगे, उन्हें आवेदन फॉर्म के साथ 2000 रुपए की आवेदन फीस जमा करवानी होगी। प्रोग्राम के लिए आवेदन करने से पहले सभी आवेदक, आवेदन से जुड़े सभी जरूरी दिशा-निर्देशों को अवश्य पढ़ लें।
यह है योग्यता
इस प्रोग्राम में एडमिशन पाने के लिए आवेदकों के पास न्यूनतम 55 प्रतिशत माक्र्स के साथ मास्टर्स डिग्री होनी जरूरी है। जिन आवेदकों ने न्यूनतम 50 प्रतिशत माक्र्स के साथ सीए, आईसीडब्ल्यूए, सीएस आदि किए हैं, वह भी आवेदन कर सकते हैं। इसके आलावा न्यूनतम 60 प्रतिशत माक्र्स के साथ 4 वषीर्य बैचलर्स डिग्री वाले आवेदक भी अप्लाई भी कर सकते हैं। इसके साथ ही आवेदकों के पास जीमैट, जीआरई, कैट, गेट, जेआरएफ (नेट) स्कोर या आईआईएमबी टेस्ट का स्कोर होना आवश्यक है। अंतिम वर्ष की परीक्षाएं देने जा रहे या दे चुके आवेदक भी आवेदन कर सकते हैं।
कैसे होगा चयन
आवेदकों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इन शॉर्टलिस्टेड आवेदकों को लिखित परीक्षा या इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। फेलो प्रोग्राम के लिए सभी योग्य आवेदकों का अंतिम चयन जीमैट, जीआरई, कैट, गेट, जेआरएफ (नेट) स्कोर या आईआईएमबी टेस्ट, एकेडमिक परफॉर्मेंस, इंटरव्यू, कार्य अनुभव के आधार पर किया जाएगा।
ये हैं जरूरी तारीखें
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, बंगलुरु के फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट में एडमिशन के लिए इच्छुक आवेदक 14 जनवरी 2019 को शाम 5 बजे तक आवेदन फॉर्म जमा करवा सकते हैं। एडमिशन के लिए जरूरी आईआईएमबी टेस्ट का आयोजन 3 फरवरी 2019 को करवाया जाएगा। इसके बाद इंटरव्यू 29 और 30 मार्च 2019 को आयोजित हो सकते हैं। फेलो प्रोग्राम इन मैनेजमेंट के लिए मिले ऑफर को स्वीकार करने की अंतिम तारीख 19 अप्रैल 2019 हो सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो