scriptविक्रम यूनिवर्सिटी से करें UG, PG एवं डिप्लोमा कोर्सेज | Do apply for vikram university for UG, PG and diploma courses | Patrika News

विक्रम यूनिवर्सिटी से करें UG, PG एवं डिप्लोमा कोर्सेज

locationजयपुरPublished: May 26, 2019 06:02:06 pm

विक्रम यूनिवर्सिटी, उज्जैन ने ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन मांगे हैं।

Education,exam,admission,career courses,education news in hindi,career tips in hindi,

education news in hindi, education, career courses, career tips in hindi, admission, exam,

विक्रम यूनिवर्सिटी, उज्जैन ने ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और डिप्लोमा कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन मांगे हैं। कैंडिडेट को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। जिन कोर्स में एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर चयन होगा उनके लिए 750 रुपए अतिरिक्त फीस का भुगतान करना होगा। अलग-अलग कोर्सों के लिए योग्यताएं अलग-अलग हैं। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट http://vikramuniv.ac.in/ देखें।

पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा कोर्स के लिए 29 जून, 2019

बीफार्मा, एमएससी (माइक्रोबायोलॉजी, एनवायर्नमेंट मैनेजमेंट) के लिए 24 जून, 2019

प्रवेश : सामान्य अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश मेरिट के आधार पर होगा। बीफार्मा, एमएससी (माइक्रोबायो., एनवायर्नमेंट मैनेजमेंट) में प्रवेश एंट्रेंस टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर दिया जाएगा।

यहां नोटिफिकेशन देखें : http://vikramuniv.ac.in/wp-content/uploads/Posterfinal2019-20.pdf

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो