scriptप्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं Computer से जुड़े ये खास प्रश्न, जानिए इनके उत्तर | Computer related questions aksed in competititon exams | Patrika News

प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं Computer से जुड़े ये खास प्रश्न, जानिए इनके उत्तर

locationजयपुरPublished: Dec 18, 2018 03:34:50 pm

सरकारी नौकरियों में अभ्यर्थी से कम्प्यूटर चलाने का ज्ञान व सर्टिफिकेट मांगा जाता है। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में कम्प्यूटर पेपर अनिवार्य रूप से भी लिया जाता है।

interview,Education News,interview tips,online exam,Computer Science,general knowledge,GK,competition exam,education tips in hindi,questions Answers,software science,

interview,Education News,interview tips,general knowledge,GK,competition exam,education tips in hindi,questions Answers,computer science, software science, online exam

आजकल ज्यादातर नौकरियों में अभ्यर्थी से कम्प्यूटर चलाने का ज्ञान व सर्टिफिकेट मांगा जाता है। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं में कम्प्यूटर पेपर अनिवार्य रूप से भी लिया जाता है। जानते हैं कम्प्यूटर संबंधी कुछ अहम बिंदुओं के बारे में जो अक्सर परीक्षा में पूछे जाते हैं।
(1) कम्प्यूटर में जानकारी की सबसे छोटी इकाई बाइनरी अंक का संक्षिप्त नाम है – बिट (Bit)
(2) प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटरों का मुख्य घटक था – वैक्यूम ट्यूब और वॉल्व
(3) पहला इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल प्रोग्राम करने योग्य कम्प्यूटिंग डिवाइस थी – यूनिवैक-1
(4) कम्प्यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है – 02 दिसम्बर
(5) एक संख्या प्रणाली जिसमें किसी भी मात्रा का प्रतिनिधित्व करने के लिए आठ अलग-अलग प्रतीक होते हैं, उसे कहते हैं- ऑक्टल
(6) BCD का सही रूप है – बाइनरी कोडेड डेसिमल
(7) बाइनरी सर्किट तत्त्वों में होती है – दो स्टेबल स्टेट (0 और 1)
(8) भारत का पहला कम्प्यूटरीकृत डाकघर है – नई दिल्ली में
(9) भारतीय सुपरकम्प्यूटर को किस नाम से जाना जाता है – परम 8000
(10) प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटरों में कौनसी प्रोग्रामिंग भाषा प्रयोग में ली जाती थी? – मशीन भाषा
(11) इंटीग्रेटेड चिप्स के आविष्कार ने जन्म दिया था – तीसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर को
(12) पांचवीं पीढ़ी के कम्प्यूटर को जाना जाता है – नॉलेज इंफॉर्मेशन प्रोसेसिंग सिस्टम के नाम से
(13) ASCII का पूर्ण रूप है – अमरीकन स्टैंडर्ड कोड फॉर इंफॉर्मेशन इंटरचेंज
(14) कम्प्यूटर का आकार बहुत बड़ा था – पहली पीढ़ी में
(15) दूसरी पीढ़ी के कम्प्यूटर विकसित हुए थे – 1956 से 1963 के बीच अवधि में
(16) एमएस डॉस कौनसा ऑपरेटिंग सिस्टम है? – कमांड लाइन इंटरफेस
(17) किस देश में लगभग पांच हजार ईसा पूर्व अबेकस का प्रयोग किया गया था – चीन
(18) ENIAC का पूर्ण रूप है – इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिकल इंटीग्रेटर एंड कम्प्यूटर
(19) कम्प्यूटर प्रोग्राम में आने वाली त्रुटि को कहते हैं – बग
(20) एक निबल में होती हैं – 4 बिट
(21) सुपर बाजारों में व्यापक रूप से प्रयोग की जाने वाली इनपुट डिवाइस है – बार कोड रीडर
(22) केबल के प्रयोग के बिना किसी नेटवर्क से जोडऩे वाली डिवाइस कहलाती है – वायरलेस
(23) GUI का पूर्ण रूप है – ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (Graphical User Interface)
(24) बिटमैप का संबंध है – छोटी छोटी बिंदुओं से बनी ग्राफिक फाइल से
(25) डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू (www) के आविष्कारक हैं – टिम बर्नर्स ली
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो