scriptCBSE Result 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए चाहिए कितने अंक, जानिए क्या कहते हैं नियम | CBSE Result 2024: How many marks are required to pass the CBSE board exam, know what are the rules | Patrika News
शिक्षा

CBSE Result 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए चाहिए कितने अंक, जानिए क्या कहते हैं नियम

सीबीएसई बोर्ड जल्द ही रिजल्ट जारी करने वाला है। ऐसे छात्र जिन्होंने इस बार सीबीएसई से परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

नई दिल्लीApr 28, 2024 / 01:05 pm

Shambhavi Shivani

CBSE Passing Marks
CBSE Board Passing Marks 2024: सीबीएसई बोर्ड जल्द ही रिजल्ट जारी करने वाला है। ऐसे छात्र जिन्होंने इस बार सीबीएसई से परीक्षा दी है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in। बता दें, सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा फरवरी से अप्रैल 2024 के बीच में हुई थी। 
सीबीएसई द्वारा जल्द ही रिजल्ट जारी किया जा सकता है। करीब 30 लाख छात्रों को बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार है। ऐसे में विद्यार्थियों के मन में रिजल्ट को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। आइए, जानते हैं कि सीबीएसई बोर्ड के तहत पास होने के लिए छात्रों को कितने अंक लाने होते हैं। हर बोर्ड द्वारा न्यूनतम पासिंग मार्क्स निर्धारित किया जाता है।
यह भी पढ़ें

जेईई एडवांस के लिए आज से शुरू रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें अप्लाई

समय से पहले जारी होंगे रिजल्ट (CBSE Board Result 2024)

साल 2023 की तुलना में इस साल सीबीएसई बोर्ड के परिणाम पहले जारी किए जाएंगे। लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) को देखते हुए इस बार सभी स्टेट बोर्ड्स ने भी परिणाम वक्त से पहले जारी कर दिए हैं। सीबीएसई बोर्ड हाईस्कूल, इंटरमीडिएट रिजल्ट 10-15 मई, 2024 के बीच घोषित कर दिए जाएंगे। सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं। 
यह भी पढ़ें

छात्रों को परेशानी हो तो यहां संपर्क करें…यूपी बोर्ड ने जारी किया टोल फ्री नंबर

लाने होंगे कम-से-कम इतने अंक (CBSE Passing Marks) 

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बोर्ड परीक्षा (Board Exams) को लेकर कई नियम बनाए हैं। सीबीएसई बोर्ड में छात्रों को हर विषय में पास होने के लिए हर विषय में न्यूनतम 33 अंक चाहिए। इससे कम अंक आने पर छात्रों को संबंधित विषय में फेल कर दिया जाएगा। हालांकि, छात्र कंपार्टमेंटल परीक्षा देकर अपना साल बचा सकते हैं। 

कैसा था पिछले साल का रिजल्ट (CBSE Result 2023)

बता दें, कई स्टेट बोर्ड जैसे कि बिहार और यूपी बोर्ड (UP Board Result 2024) ने परिणाम जारी कर दिया है। ऐसे में अब सभी की निगाहें सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट्स पर है। वहीं सीबीएसई बोर्ड भी जल्द रिजल्ट जारी कर सकता है। पिछले साल सीबीएसई बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत 93.12 फीसदी और 12वीं का 87.33% रहा था। 

Home / Education News / CBSE Result 2024: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए चाहिए कितने अंक, जानिए क्या कहते हैं नियम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो