scriptसीबीएसई ने कक्षा 8, 9 और 10वीं के विद्यार्थियों के लिए जोड़ा वैकल्पिक विषय, इसमें जॉब के बेहतरीन अवसर | cbse launch AI elective subject in Classes 8,9, and 10 from the next a | Patrika News
शिक्षा

सीबीएसई ने कक्षा 8, 9 और 10वीं के विद्यार्थियों के लिए जोड़ा वैकल्पिक विषय, इसमें जॉब के बेहतरीन अवसर

cbse launch New elective subject in Classes 8th, 9th, and 10th from the next academic session

Jan 03, 2019 / 04:33 pm

Deovrat Singh

cbse latest update

education news

CBSE New Update : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 8वीं, 9वीं और 10वीं कक्षा में एक वैकल्पिक विषय के रूप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पाठ्यक्रम अगले शैक्षणिक सत्र से शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बोर्ड की हाल ही में आयोजित हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। आपको बता दें की यह कोर्स आज के डिजिटल युग में सबसे ज्यादा काम आ रहा है।
एआई को एक कौशल विषय के रूप में लॉन्च करके, बोर्ड का दृष्टिकोण छात्रों को प्रौद्योगिकियों में अच्छी तरह से कामयाब बनाना और उनके तकनीकी ज्ञान को बढ़ाना है।
विदेशों में जॉब्स की बात करें तो भारत पांचवे नंबर पर है। चीन और अमरीका इस क्षेत्र में रोजगार देने में सबसे आगे हैं लेकिन भारत भी बहुत पीछे नहीं है और रोजगार देने के मामले में वह पांचवें स्थान पर है। हालांकि शहरों के मामले में भारत की सिलिकॉन वैली बेंगलूरु ही शीर्ष 15 में स्थान बना पाया है और सातवें स्थान पर है। यह शोध एक वैश्विक ऑटोमेशन कंपनी यूआइपाथ ने किया है। कंपनी ने 15 अग्रणी देशों के 30 हजार लोगों पर यह शोध किया। इसमें उन लोगों को शामिल किया गया जिसके लिए Artifical Intelligence (AI) क्षमता या प्रशिक्षण की जरूरत हो।
Education News
सीबीएसई बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, विषय एआई व्यावसायिक दृष्टि से वैकल्पिक विषयों में से एक होगा। एआई को एक स्कूल विषय के रूप में पेश करने का विचार निति अयोग में आयोजित एक सत्र में आया, जहां से बोर्ड ने अवधारणा का पता लगाना शुरू किया।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जिसे मशीन इंटेलिजेंस के रूप में भी जाना जाता है, जिसमें एक मशीन इंसानों की तरह सोच और प्रदर्शन कर सकती है। यह विजुअल परसेप्शन,स्पीच रिकग्निशन, सीखने, योजना, समस्या-समाधान और निर्णय लेने की क्षमता प्राप्त कर चुका है।
इसके अलावा, सीबीएसई ने नए शैक्षणिक सत्र से गणित में कक्षा 10 के छात्रों की क्षमता की जांच करने के लिए प्रश्न पत्रों के दो सेट का उपयोग करने का निर्णय लिया है। एक प्रश्न पत्र आसान होगा और अन्य एक मानक है। जो छात्र उच्च अध्ययन में मैथ्स नहीं लेना चाहते हैं, वे आसान प्रश्न पत्र का विकल्प चुन सकते हैं।

Home / Education News / सीबीएसई ने कक्षा 8, 9 और 10वीं के विद्यार्थियों के लिए जोड़ा वैकल्पिक विषय, इसमें जॉब के बेहतरीन अवसर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो