scriptBPSC 56th to 59th Mains Result: बिहार लोक सेवा आयोग की 56वीं से 59वीं मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी | BPSC 56th to 59th Mains Result declared at bpsc.bih.nic.in | Patrika News

BPSC 56th to 59th Mains Result: बिहार लोक सेवा आयोग की 56वीं से 59वीं मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी

Published: Feb 23, 2018 03:48:45 pm

BPSC 56th to 59th Mains Result: बिहार लोक सेवा आयोग ने गुरुवार देर रात 56वीं से 59वीं मुख्य परीक्षा का परिणाम

bpsc result
BPSC 56th to 59th Mains Result: बिहार लोक सेवा आयोग ने गुरुवार देर रात 56वीं से 59वीं मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग द्वारा दिए गए रिजल्ट में 1933 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।रिजल्ट की घोषणा होने की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार देर रात आयोग कार्यालय के पास अभ्यर्थियों की भीड़ लग गयी। यहां पर सैकड़ों अभ्यर्थी जुट गए।

अब प्रतियोगिता परीक्षा पास करने वाले सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसकी तिथि बाद में घोषित की जाएगी। सफल अभ्यर्थियों की सूची बिहार लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है।
प्रारंभिक परीक्षा में 2.27 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से महज 28308 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया। मुख्य परीक्षा आठ से 30 जुलाई और 13 नवंबर 2016 को राजधानी के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई।
आयोग ने 2014 में 736 पदों के लिए वैकेंसी निकाली थी। इनमें सामान्य वर्ग के 374 पद रखे गए थे। आयोग ने सबसे अधिक पद सिविल सर्विसेज के लिए रखे। दूसरे पायदान पर पुलिस सेवा के पद रखे गए। मुख्य परीक्षा के परिणाम आने के बाद सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से गुजरना होगा। साक्षात्कार में सफल अभ्यर्थी सेवा में योगदान दे सकेंगे।
आयोग सामान्य श्रेणी के लिए 374 सीट के विरूद्ध 950, अनुसूचित जाति की 116 सीट के लिए 291, अनुसूचित जनजाति के लिए 11 सीट के विरूद्ध 28, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 128 पदों के लिए 331 और पिछड़ा वर्ग के लिए 84 सीट के विरूद्ध 217 पिछड़ा वर्ग महिला की 23 सीट के लिए 60 तथा 56 विकलांग विद्यार्थियों को साक्षात्कार के लिए आमंत्रित करेगा।

जानें कैसे देखें परिणामः-

सभी अपना परिणाम अपने रोल नंबर की जांच कर जान सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले लॉगइन करें BPSC की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर। होम पेज पर आपको ‘Results: 56th to 59th Common Combined Main (Written) Competitive Examination.’ लिंक पर क्लिक करना होगा। क्लिक करते ही मेरिट लिस्ट खुल जाएगी जो एक पीडीएफ फाइल फॉर्मैट में होगी।
वहीं, अगर आपको अपना मेरिट लिस्ट में नंबर देखना है तो अपना रोल नंबर चेक करने के लिए ‘Ctrl+F’ टाइप करें। इसके बाद सर्च टैब में अपना रोल नंबर टाइप करें। वेबसाइट के अलावा अभ्यर्थी अपना रिजल्ट पटना में बेली रोड स्थित बीपीएससी कार्यालय के बाहर भी देख सकते हैं।

इन पदों पर नियुक्ति-

बिहार प्रशासनिक सेवा; बिहार पुलिस सेवा; पुलिस उपाधीक्षक; बिहार वित्त सेवा; जिला समादेष्टा; उत्पाद निरीक्षक; सहायक योजना पदाधिकारी/सहायक निदेशक; बिहार प्रोबेशन सेवा (प्रोबेशन अधिकारी); ग्रामीण विकास पदाधिकारी; नगर कार्यपालक पदाधिकारी; बिहार शिक्षा सेवा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो