scriptदिल्ली पॉलीटेक्निक कॉलेज में एडमिशन हुए शुरू, ये हैं जरूरी क्वालिफिकेशन्स | Apply for course admission in delhi polytechnic college | Patrika News

दिल्ली पॉलीटेक्निक कॉलेज में एडमिशन हुए शुरू, ये हैं जरूरी क्वालिफिकेशन्स

locationजयपुरPublished: Apr 20, 2019 12:01:19 pm

दिल्ली के पॉलीटेक्निक कॉलेज में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Education,college,career courses,education news in hindi,career tips in hindi,diploma course,engineering courses,

education news in hindi, education, diploma course, engineering courses, career courses, career tips in hindi, college

दिल्ली के पॉलीटेक्निक कॉलेज में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें प्रवेश कॉमन एंट्रेस टेस्ट 2019 के तहत दिया जाएगा। टेक्निकल कोर्सेज में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थी इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा को पास करने के बाद आवेदक इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी आधारित डिप्लोमा कोर्स, डिप्लोमा इन मॉडर्न ऑफिस प्रेक्टिस इंग्लिश/ हिंदी और डिप्लोमा इन फार्मेसी आदि कोर्स में दखिला ले सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि : 30 अप्रेल, 2019

योग्यता : इनमें चार टेस्ट हैं। अलग-अलग टेस्ट के लिए योग्यता भिन्न-भिन्न निर्धारित की गई है जैसे डिप्लोमा के लिए 10वीं जबकि मॉडर्न प्रेक्टिस के लिए 12वीं पास होना जरूरी है। फार्मेसी के लिए 12वीं साइंज जरूरी है। वहीं लेटरल एंट्री केवल दिल्ली के छात्रों के लिए है।

प्रवेश प्रक्रिया : इन कोर्सेज में दाखिले के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए देखें : cetdelhi.nic.in

आवेदन के लिए यहां जाएं : https://cetdelhi.nic.in/cetexamcms/Public/View.aspx?page=80

ट्रेंडिंग वीडियो