scriptखुदरा महंगाई बढ़कर 4.41 फीसदी पहुंची | Retail inflation touches 4.41 percent mark | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

खुदरा महंगाई बढ़कर 4.41 फीसदी पहुंची

सरकार के सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया गया है कि अगस्त 2015 में खुदरा
मुद्रास्फीति की दर 3.74 प्रतिशत रही थी

Oct 12, 2015 / 08:11 pm

जमील खान

Retail Inflation

Retail Inflation

नई दिल्ली। दाल दलहन, मांस मछली और मसालों की कीमतों में वृद्धि होने से मौजूदा वर्ष के सितंबर में उपभोक्ता मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति की दर पिछले महीने के मुकाबले बढ़कर 4.41 प्रतिशत दर्ज की गई है। हालांकि, पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में इसमें गिरावट दर्ज की गई है। सितंबर 2014 में खुदरा मुद्रास्फीति की दर 5.63 प्रतिशत रही थी।

सरकार के सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया गया है कि अगस्त 2015 में खुदरा मुद्रास्फीति की दर 3.74 प्रतिशत रही थी। आंकड़ों के अनुसार खाद्य समूह में 4.29 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गर्ठ है। इस वर्ग दाल दलहन की कीमतों में सर्वाधिक 29.76 प्रतिशत की तेजी देखी गई है। इसके अलावा दूध एवं दुग्ध उत्पाद में 5.05 प्रतिशत और मांस एवं मछली में 5.59 प्रतिशत वृद्धि हुई है।

हालांकि, इसी वर्ग में चीनी की कीमतें 12.91 प्रतिशत और यातायात एवं परिवहन में 0.63 प्रतिशत की कमी आई है। पान एवं तंबाकू उत्पाद में 9.35 प्रतिशत और कपड़ा एवं जूता समूह में 6 प्रतिशत की तेजी आई है। इसके अलावा अनाज एवं उत्पाद में 1.38 प्रतिशत, अंडा 1.19 प्रतिशत, तेल एवं वसा 3.61 प्रतिशत और फलो की कीमतों में 0.94 प्रतिशत तेजी देखी गई है।

हालांकि, सब्जियों की कीमतों में स्थिरता बनी हुई है। मसालो की कीमतों में 9.27 प्रतिशत, आवास 4.74 प्रतिशत और ईँधन एवं रोशनी 5.42 प्रतिशत बढ़ी है। शिक्षा 5.99 प्रतिशत और स्वास्थ्य सेवा 5.45 प्रतिशत महंगी हुई है।

Home / Business / Economy / खुदरा महंगाई बढ़कर 4.41 फीसदी पहुंची

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो