script

खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर पांच प्रतिशत हृुई

Published: Nov 12, 2015 06:55:00 pm

सरकार के गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2015 में खुदरा मुद्रास्फीति की दर 4.41 प्रतिशत पर दर्ज की गई थी

Retail Inflation

Retail Inflation

नई दिल्ली। दाल दलहन समेत समस्त खाद्य पदार्थों की कीमतों में भारी वृद्धि के कारण इस वर्ष अक्टूबर में खुदरा मूल्यों पर आधारित मुद्रास्फीति की दर बढ़़कर पांच प्रतिशत हो गई,जबकि इससे पिछले वर्ष की इसी माह में यह आंकड़ा 4.62 प्रतिशत पर रहा था। सरकार के गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार सितंबर 2015 में खुदरा मुद्रास्फीति की दर 4.41 प्रतिशत पर दर्ज की गई थी।

आंकड़ों में बताया कि खाद्य एवं पेय वर्ग में दाल दलहन की कीमतों में 42.20 प्रतिशत का उछाल आया है। हालांकि, चीनी एवं संबंधित उत्पादों के दामों में 10.48 प्रतिशत की गिरावट हुई है। आंकड़ों के अनुसार, मोटा अनाज 1.46 प्रतिशत, मांस एवं मछली 5.01 प्रतिशत, अंडा 0.59 प्रतिशत, दूध एवं उत्पाद 4.79 प्रतिशत, तेल एवं वसा 4.91 प्रतिशत, फल 1.98 प्रतिशत, सब्जी 2.42 प्रतिशत, मसाले 9.82 प्रतिशत और शीतल पेय में 6.83 प्रतिशत की तेजी आई है।

खाद्य एवं पेय वर्ग में समग्र रूप से 5.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। पान एवं तंबाकू वर्ग में 9.5 प्रतिशत की तेजी आई है। कपड़़़़़़ा 5.6 प्रतिशत और जूता 4.74 प्रतिशत बढ़़ा है। आवास की कीमतें 4.88 प्रतिशत तेज हुई है। शिक्षा में 5.98 प्रतिशत और परिवहन में 0.36 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। घरेलू सामान एवं सेवा की लागत में 5.4 प्रतिशत की बढोतरी देखी गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो