scriptदेश के विदेशी पूंजी भंडार में आई कमी, 2.11 अरब डॉलर की हो गई कटौती | Reduction in country's foreign capital reserves | Patrika News

देश के विदेशी पूंजी भंडार में आई कमी, 2.11 अरब डॉलर की हो गई कटौती

Published: Feb 16, 2019 10:09:52 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

देश का विदेशी पूंजी भंडार 15 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 2.11 अरब डॉलर घटकर 398.12 अरब डॉलर हो गया, जो 28,378.2 अरब रुपए के बराबर है।

Foriegn exchange

देश के विदेशी पूंजी भंडार में आई कमी, 2.11 अरब डॉलर की हो गई कटौती

नई दिल्ली। देश का विदेशी पूंजी भंडार 15 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 2.11 अरब डॉलर घटकर 398.12 अरब डॉलर हो गया, जो 28,378.2 अरब रुपए के बराबर है।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से जारी साप्ताहिक आंकड़े के अनुसार, विदेशी पूंजी भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा भंडार आलोच्य सप्ताह में 2.44 अरब डॉलर घटकर 370.98 अरब डॉलर हो गया, जो 26,449.1 अरब रुपए के बराबर है।
बैंक के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार को डॉलर में व्यक्त किया जाता है और इस पर भंडार में मौजूद पाउंड, स्टर्लिग, येन जैसी अंतर्राष्ट्रीय मुद्राओं के मूल्यों में होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है।
आलोच्य अवधि में देश का स्वर्ण भंडार 22.68 अरब डॉलर रहा, जो 1,611.5 अरब रुपए के बराबर है।

इस दौरान, देश के विशेष निकासी अधिकार (एसडीआर) का मूल्य 80 लाख डॉलर घटकर 1.46 अरब डॉलर हो गया, जो 104.3 अरब रुपए के बराबर है।
अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में देश के मौजूदा भंडार का मूल्य 33.73 करोड़ डॉलर बढ़कर 2.99 अरब डॉलर दर्ज किया गया, जो 213.3 अरब रुपए के बराबर है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो