scriptआरबीआई ने सरकार को दिया झटका, 50 फीसदी घटाकर 30,659 करोड़ रूपए देगा डिवीडेंड | RBI halves the dividend to 30659 crore for the government | Patrika News

आरबीआई ने सरकार को दिया झटका, 50 फीसदी घटाकर 30,659 करोड़ रूपए देगा डिवीडेंड

locationनई दिल्लीPublished: Aug 11, 2017 09:10:00 am

Submitted by:

manish ranjan

आरबीआई ने जानकारी दी की वह 30 जून 2017 तक की बैंक के पास 30,659 करोड़ रूपए का डिवीडेंड सरकार को हस्तांतरित करेगा। 

RBI

नई दिल्ली। गुरूवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने इस बात की जानकारी दी की वह 30 जून 2017 तक की बैंक के पास 30,659 करोड़ रूपए का डिवीडेंड सरकार को हस्तांतरित करेगा। यह फैसला आरबीआई की केन्द्रीय बोर्ड में लिया गया हैं। सेन्ट्रल बैंक ने एक बयान में कहा कि, रिजर्व बैंक के केन्द्रीय बोर्ड गुरूवार को आयोजित बैठक में सरकार को 30,659 करोड़ रूपए हस्तांतरित करने का फैसला लिया हैं। पिछले साल सामान अवधि में यह डिवीडेंड 65,876 करोड़ रूपए था। जानकार इसे नोटबंदी के बाद नई करेंसी के नोटो की प्रिंटींग कॉस्ट में बढ़ोतरी जैसे खर्चे को इसकी वजह बता रहें हैं।

 

रिजर्व बैंक की आय में विदेशी और घरेलू स्त्रोतों से कमाई शामिल हैं, जिसमें प्रमुख योगदान ब्याज रसीदों का हैं, जिसके साथ छूट, विनिमय, कमीशन आदि से अपेक्षाकृत छोटी मात्रा में होने वाली आय भी शामिल हैं। भारतीय रिजर्व बैंक अधिनयम में यह कहा गया हैं कि उसमें परिभाषित आकस्मिताओं और कोष निधि के लिए प्रावधान करने के बाद सुप्रीम कोर्ट को बचा हुआ लाभ केंन्द्र सरकार को हस्तांतरित करना होगा।

 

इस डिवीडेंड में भारी कमी के वजह से सरकार पर प्रेशर बढ़ सकता हैं और उसे 2017-18 में अपने फिस्कल डेफिसिट को 3.2 फीसदी रखने के टार्गेट को पूरा करने के लिए रिर्सोसेज तलाशने होंगे। इसका कारण विकसित देशों में निगेटिव इटरेस्ट रेट्स के कारण बीते कुछ साल के दौरान रिटर्न में खासी कमी आई हैं। सिस्टम लिक्विडिटी बढऩे से आरबीआई को रिवर्स रेपो रेट के अंतगर्त पैसा जुटाना पड़ रहा हैं जिसका असर रेवेन्यू पर पड़ रहा हैं। जानकारों के मुताबिक आरबीआई के रेवेन्यू में कमी को मुख्य वजह नई करेंसी की प्रिंटीग कॉस्ट और नोटबंदी के बाद बंद हुए नोटों को सिस्टम से निकलना रहा हैं।

 

पिछले साल 8 नवंबर को सरकार ने नोटबंदी को ऐलान किया था जिसमें 500 और 1000 के नोट को सिस्टम से वापस लेने का फैसला लिया गया था। सरकार ने यह कदम भ्रष्टाचार और ब्लैकमनी पर शिकंजा कसने के लिए उठाया था। आपको बता दें कि 500 रूपए के नए नोट की प्रिंटींग कॉस्ट 2.87 से 3.09 रूपए के बीच और 2000 रूपए के नोट की प्रिंटींग कॉस्ट 3.54 से 3.77 रूपए आती हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो