scriptखुशखबरी: नौकरी बदलने पर आपके अकाउंट में अपने आप आ जाएंगे पैसे, बदलने जा रहा है EPFO का ये नियम | new rule of EPFO, money in account will come on by own if changed job | Patrika News
कारोबार

खुशखबरी: नौकरी बदलने पर आपके अकाउंट में अपने आप आ जाएंगे पैसे, बदलने जा रहा है EPFO का ये नियम

EPFO के सदस्यों को एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है
एक खास प्रक्रिया को स्वचालित बनाने पर काम चल रहा है
अब नौकरी बदलने पर ईपीएफ राशि स्थानांतरण करने का अनुरोध नहीं करना पड़ेगा

नई दिल्लीMar 11, 2019 / 09:44 am

Dimple Alawadhi

EPFO

खुशखबरी: नौकरी बदलने पर आपके अकाउंट में अपने आप आ जाएंगे पैसे, बदलने जा रहा है EPFO का ये नियम

नई दिल्ली। आगामी वित्त वर्ष में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्यों को एक बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। दरअसल इन दिनों एक खास प्रक्रिया को स्वचालित बनाने पर काम चल रहा है, जिसके तहत ईपीएफओ के सदस्यों को नौकरी बदलने पर ईपीएफ राशि स्थानांतरण करने का अनुरोध नहीं करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें

PNB की नई स्कीम, 10 हजार रुपए निवेश करने से 111 दिन बाद मिलेंगे इतने ज्यादा पैसे


मौजूदा समय में ये है नियम

बता दें कि मौजूदा समय में ईपीएफओ के सदस्यों को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) रखने के बाद भी ईपीएफ स्थानांतरण करने के लिए अलग से अनुरोध करना पड़ता है, सेकिन अब ये नियम बहुत जल्द खत्म हो जाएगा। फिलहाल EPFO को प्रति वर्ष ईपीएफ स्थानांतरण करने के करीब आठ लाख आवेदन मिलते हैं।

यह भी पढ़ें

भारत की इस चाल से पाकिस्तान को लगेगी गंभीर आर्थिक चोट, पूरी तरह कंगाल हो जाएगा पड़ोसी मुल्क


अगले साल किसी भी समय लागू होगा जाएगा ये नियम

इस संदर्भ में श्रम मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, ‘ईपीएफओ प्रायोगिक आधार पर नौकरी बदलने पर ईपीएफ के स्वत: हस्तांतरण पर काम कर रहा है। सभी सदस्यों के लिए सह सुविधा अगले साल किसी भी समय शुरू की जा सकती है।’ इसके साथ ही अधिकारी ने कहा कि, ‘ईपीएफओ ने पेपरलेस संगठन बनने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपनी प्रक्रिया की स्टडी का काम सी-डैक को दिया है। अभी 80 फीसदी कार्य ऑनलाइन हो रहे हैं। लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में नौकरी बदलने पर ईपीएफ का स्वत: हस्तांतरण महत्वपूर्ण है।’

यह भी पढ़ें

चुनाव से पहले अमरीका ने नरेंद्र मोदी को दिया बड़ा झटका, भारत से छिन सकती है GSP सुविधा


बैंक खाते की तरह होगा uan

इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि, ‘नौकरी बदलने पर ईपीएफ का स्वत: हस्तांतरण होने पर सदस्यों को काफी लाभ होगा क्योंकि यूएएन एक बैंक खाते की तरह हो जाएगा। इससे कोई अंत नहीं पड़ेगा कि सदस्य जगह या नियोक्ता बदलता है, ईपीएफ में वह अपना योगदान यूएएन के जरिए हासिल कर सकेंगे। यह कर्मचारियों के पूरे जीवन के दौरान लागू रहेगा।’


Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

Home / Business / खुशखबरी: नौकरी बदलने पर आपके अकाउंट में अपने आप आ जाएंगे पैसे, बदलने जा रहा है EPFO का ये नियम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो