script

विदेश से पैसे भेजने में सबसे आगे हैं भारतीय, 2018 में भेजे 5.50 लाख करोड़ रुपए

Published: Apr 09, 2019 01:39:43 pm

Submitted by:

Shivani Sharma

विदेश से अपने देश में पैसे भेजने के मामले में भारतीय एक बार फिर सबसे आगे रहे
2018 में प्रवासी भारतीयों ने 79 अरब डॉलर यानी करीब 5.50 लाख करोड़ रुपए अपने घर भेजे
विश्वबैंक ने सोमवार को जारी अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है

dollar

विदेश से पैसे भेजने में सबसे आगे हैं भारतीय, 2018 में भेजे 5.50 लाख करोड़ रुपए

नई दिल्ली। विदेश से अपने देश में पैसे भेजने के मामले में भारतीय एक बार फिर सबसे आगे रहे हैं। 2018 में प्रवासी भारतीयों ने 79 अरब डॉलर यानी करीब 5.50 लाख करोड़ रुपए अपने घर भेजे हें। विश्वबैंक ने सोमवार को जारी अपनी रिपोर्ट में यह बात कही। विश्वबैंक की रिपोर्ट माइग्रेशन एंड डेवलपमेंट ब्रीफ के अनुसार इस मामले में भारत के बाद चीन का नंबर आता है।


इन देशों के नागरिकों ने भेजे रुपए

आपको बता दें कि चीन में उनके नागरिकों द्वारा 67 अरब डॉलर भेजा गया है। इसके बाद मैक्सिको (36 अरब डॉलर), फिलिपीन (34 अरब डॉलर) और मिस्त्र के लोगो ने (29 अरब डॉलर) भेजा है। पिछले 3 साल में विदेश से भारत को भेजे गए पैसों में लगातार बढ़ोत्तरी हुई है।


घर पैसे भेजने में ये हैं टॉप 5

 

देशरुपए
भारत5.50 लाख करोड़
चीन4.65 लाख करोड़
मैक्सिको2.50 लाख करोड़
फिलिपीन2.36 लाख करोड़
इजिप्ट2.01 लाख करोड़

 

2017 की तुलना में बढ़ी राशि

यह साल 2016 में 6270 करोड़ डॉलर था जोकि 2017 में बढ़कर 6530 करोड़ डॉलर हो गया था। साल 2017 की तुलना में भारत को भेजे गए धन में 14 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है। वहीं, लोगों का मानना है कि केरल में आई बाढ़ के चलते प्रवासी भारतीयों द्वारा अपने परिवारों को ज्यादा आर्थिक मदद भेजी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, विकासशील देशों (कम और मध्यम आय वाले देश) को भेजा गया धन 2018 में 9.6 फीसदी बढ़कर 52900 करोड़ डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।


विकासशील देशों का पैसा भी है शामिल

गौरतलब है कि यह 2017 में 48300 करोड़ डॉलर पर था। बैंक ने कहा कि दक्षिण एशिया में भेजी गई रकम 12 फीसदी बढ़कर 13100 करोड़ डॉलर हो गई है। दुनिया भर के देशों में भेजा जाने वाला धन 2018 में 68900 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया है। इसमें विकसित देशों में उनके नागरिकों द्वारा भेजा जाने वाला पैसा भी शामिल है।

( ये न्यूज एजेंसी से ली गई है )

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.

ट्रेंडिंग वीडियो