scriptईपीएफओ ने निपटाए 90 लाख से अधिक दावे | EPFO settles claim of more than Rs 90 lakh in 2015 | Patrika News

ईपीएफओ ने निपटाए 90 लाख से अधिक दावे

Published: Jan 08, 2016 12:05:00 pm

इसमें से 40 फीसदी दावों का निपटान केवल तीन दिन में वहीं, करीब 80 प्रतिशत दावों कों 10 दिनों में निपटाया गया

epfo

epfo

नई दिल्ली। भविष्य निधि नियामक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने पिछले साल अप्रेल से दिसंबर के दौरान केवल नौ महीने में 90 लाख अधिक दावों का निपटान किया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार आलोच्य अवधि में ईपीएफओ ने कुल 90.6 लाख दावों का निपटारा किया है।

इसमें से 40 फीसदी दावों का निपटान केवल तीन दिन में वहीं, करीब 80 प्रतिशत दावों कों 10 दिनों में निपटाया गया। 96 फीसदी से अधिक दावों का निपटारा 20 दिन की तय अवधि में किया गया है। केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त केके जालान ने बताया कि इस दौरान दो करोड़ शिकायतों का निवारण किया गया जबकि केवल 2461 शिकायतें लंबित रह गई हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो