script1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार ने खोला खजाना, महंगाई भत्ता 3 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी किया | Cabinet hikes dearness allowances of employees upto 3 percent | Patrika News

1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार ने खोला खजाना, महंगाई भत्ता 3 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी किया

locationनई दिल्लीPublished: Feb 19, 2019 08:58:16 pm

Submitted by:

Ashutosh Verma

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार ने महंगार्इ भत्ता 3 फीसदी बढ़ाया।
1 करोड़ सरकारी कर्मचारी व पेंशनधारकों को मिलेगा लाभ।
सरकारी खजाने पर 9 हजार करोड़ रुपए तक का बढ़ेगा बोझ।

DA Hike

1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार ने खोला खजाना, महंगाई भत्ता 3 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी किया

नर्इ दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार की कैबिनेट बैठक में सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। मंगलवार को बैठक के बाद सरकार ने घाोषणा किया केंद्रीय कर्मचारियाें के महंगार्इ भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा किया जाएगा। सरकार के इस कदम से करीब 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारी व पेंशनधारकों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। सरकार के इस कदम से खजाने पर 9 हजार करोड़ रुपए का बोझ बढ़ जाएगा।

यह भी पढ़ें

GoM ने रियल्टी सेक्टर पर जीएसटी को लेकर अपनी सिफारिशें काउंसिल को सौंपी

1 जनवरी 2019 से होगा प्रभावी

इस बढ़ोतरी के साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनधारकों के लिए कुल महंगार्इ भत्ता बढ़कर उनके बेसिक इनकम का 12 फीसदी हो गया है। सरकार ने कहा कि यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2019 से प्रभावी होगी। इसके पहले अगस्त 2018 में भी केंद्र सरकार ने महंगार्इ भत्ते व महंगार्इ राहत 2 फीसदी की अतिरिक्त बढ़ोतरी की थी। उस दौरान सरकार द्वारा यह बढ़ोतरी 1 जुलार्इ 2018 से लागू हुआ था। इसके पहले महंगार्इ भत्ते के तौर पर बेसिक इनकम का कुल 7 फीसदी ही दिया जाता था।

https://twitter.com/ANI/status/1097867644567457792?ref_src=twsrc%5Etfw

यह भी पढ़ें

अगले वित्त वर्ष में सरकारी बैंकों के स्टॉक्स के लिए एक्सचेंज ट्रेडेड फंड ला सकती है सरकार

आगे जानिए सरकार ने कैबिनेट बैठक में आैर क्या अहम निर्णय लिया

1. केंद्रीय कैबिनेट ने कंपनी आॅर्डिनेंस एक्ट 2019 काे मंजूरी दी। इस एक्ट में यह दूसरा संशोधन है।

2. कंद्रीय कैबिनेट ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के लिए क्षेत्रीय रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) के निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी दी। 82.15 किलोमीटर के इस मार्ग पर कुल 68.03 किलोमीटर का निर्माण एलिवेटेड व 14.12 किलोमीटर निर्माण अंडरग्राउंड होगा। इसके लिए कुल 30,274 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।

3. अहमदाबाद मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए भी यूनियन कैबिनेट ने दी मंजूरी। दूसर चरण में होना है निर्माण।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो