scriptरोजगार के मोर्चे पर सरकार की बचाव में आए अमिताथ कांत, कहा-रोजगार पैदा किए बिना संभव नहीं देश की उच्च आर्थिक वृद्धि दर | Amitabh Kant says Not possible to accelerate economy without joBs | Patrika News

रोजगार के मोर्चे पर सरकार की बचाव में आए अमिताथ कांत, कहा-रोजगार पैदा किए बिना संभव नहीं देश की उच्च आर्थिक वृद्धि दर

locationनई दिल्लीPublished: Apr 18, 2019 07:43:19 am

Submitted by:

Ashutosh Verma

अमिताभ कांत ने कहा – रोजगार पैदा किए बिना संभव नहीं देश की उच्च आर्थिक वृद्धि दर।
कांत ने कहा -भारत के पास सात फीसदी से अधिक की आर्थिक वृद्धि हासिल करने की क्षमता।
रोजगार को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी दिया था जवाब।

Amitabh Kant

रोजगार के मोर्चे पर सरकार की बचाव में आए अमिताथ कांत, कहा-रोजगार पैदा किए बिना संभव नहीं देश की उच्च आर्थिक वृद्धि दर

नर्इ दिल्ली। नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( CEO) अमिताभ कांत ने देश में पर्याप्त संख्या में रोजगार पैदा होने का समर्थन करते हुए बुधवार को कहा कि भारत सात फीसदी से अधिक की वृद्धि दर हासिल कर रहा है जो कि पर्याप्त संख्या में रोजगार के अवसर सृजित किये बिना हासिल नहीं हो सकती।


अखिल भारतीय स्तर पर हो रहा रोजगार का सृजन

कांत ने पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यक्रम से इतर कहा कि जब कर्नाटक और पश्चिम बंगाल जैसे गैर – राजग शासित राज्य यह दावा कर रहे हैं कि नौकरियां सृजित हो रही है तो ऐसा संभव नहीं है कि अखिल भारतीय स्तर पर रोजगार सृजन नहीं हो रहा हो। उन्होंने कहा, “यह कैसे संभव है कि हम 7.5 प्रतिशत की दर से वृद्धि कर रहे हैं और रोजगार सृजित नहीं हो रहे हैं ? यह संभव नहीं है।”


रोजगार को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी दिया था बयान

कांत ने जोर दिया , “यदि पश्चिम बंगाल और कर्नाटक कह रहे हैं कि उनके – उनके राज्यों में रोजगार सृजित हो रहे हैं तो यह कैसे संभव है कि राष्ट्रीय स्तर पर कोई रोजगार सृजित नहीं हो रहा है।” हाल ही में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भी कहा था कि बिना रोजगार सजृन के अर्थव्यवस्था 7-8 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल नहीं कर सकती है। कांत का यह बयान अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय की उस रिपोर्ट के बाद आया है , जिसमें कहा कि रोजगार के अवसर घटे हैं और 2016 से 2018 के दौरान 50 लाख लोगों का रोजगार छिना है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें Patrika Hindi News App.

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो