scriptअगर पर्स में हमेशा रखेंगे ये 10 चीजें तो कुछ ही दिनों में बन जाएंगे अंबानी जैसे अमीर | Keep These 10 things Always in your wallet and you will become rich | Patrika News

अगर पर्स में हमेशा रखेंगे ये 10 चीजें तो कुछ ही दिनों में बन जाएंगे अंबानी जैसे अमीर

locationनई दिल्लीPublished: Sep 12, 2018 02:38:06 pm

Submitted by:

Sajan Chauhan

आज हम आपको उन चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अगर आप अपने पर्स में रखेंगे तो हमेशा धनवान ही बने रहेंगे।

Money

अगर पर्स में हमेशा रखेंगे ये 10 चीजें तो कुछ ही दिनों में बन जाएंगे अंबानी जैसे अमीर

दुनिया में हर कोई चाहता है कि उसके पास धन हो और वो अमीर रहे, लेकिन कई बार क्या होता है कि बहुत कमाने के बावजूद भी धन रुक नहीं पाता है। अगर आप भी पूरा महीने काम करते हैं और पैसा कमाते हैं, लेकिन फिर भी धनवान नहीं हो पा रहे हैं तो आज हम आपको उन दस चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अगर आप साथ रखेंगे तो कुछ ही समय में धनवान हो जाएंगे।

अगर आप अपने पर्स में लाल रंग के कागज पर अपनी इच्छा लिखकर लाल रेशमी धागे से गांठ बांध कर पर्स में रखेंगे तो हमेशा धनवान रहेंगे।

अगर आप अपने पर्स में चावल के दाने रखेंगे तो हमेशा धनवान रहेंगे, इससे धन फालतू जगह खर्च नहीं होगा।

अगर आप अपने पर्स में चांदी का सिक्का रखेंगे तो हमेशा धनवान बने रहेंगे, इनका पूजन करने के बाद पर्स के अंदर रखें।

आप अपने पर्स के अंदर लक्ष्मी जी की बैठी हुई तस्वीर रखेंगे तो ज्योतिष के मुताबिक आपके पास कभी भी धन की कमी नहीं होगी।

आपको अपने पर्स के अंदर रुपयों के साथ-साथ रखें ये पीपल के पत्ते को भी रखें, इसको आप अभिमंत्रित करके शुभ मुहूर्त देखकर पर्स में रखेंगे तो हमेशा धनवाने रहेंगे।

अगर आप अपने पर्स में बड़े-बुजुर्गो से आशीर्वाद में मिले हुए नोट केसर और हल्दी का तिलक लगाकर रखेंगो तो हमेशा धनवान रहेंगे।

आप अपने पर्स में शीशे का टुकड़ा रखेंगो तो ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, एक छोटाशीशा या छोटा चाकू रखना चाहिए।

आप अपने पर्स में कौड़ी या गोमती चक्र रखेंगे तो धन एकत्रित होता रहेगा, और हमेशा आप अमीर बने रहेंगे।

अपने पर्स के अंदर अपने गुरु जी की फोटो रखनी चाहिए, इससे क्या होता है कि किसी तरह की दिक्कत कभी नहीं होती है।

अपने पर्स के अंदर रुद्राक्ष रखें, क्योंकि ज्योतिष के अनुसार इससे धन में हानि नहीं होती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो