scriptबुधवार के दिन गणेश जी को ऐसे करें प्रसन्न, मिलेगा मनवांछित फल | effective tips to prasie ganesh ji and budh grah on wednesday | Patrika News

बुधवार के दिन गणेश जी को ऐसे करें प्रसन्न, मिलेगा मनवांछित फल

Published: Mar 06, 2019 10:22:20 am

बुधवार का दिन गणेश पूजा के लिए लाभकारी दिन है।
इस दिन बुध गृह को भी प्रसन्न कर सकते हैं।

बुधवार के दिन गणेश जी को ऐसे करें प्रसन्न, मिलेगा मनवांछित फल

बुधवार के दिन गणेश जी को ऐसे करें प्रसन्न, मिलेगा मनवांछित फल

नई दिल्ली। बुधवार का दिन प्रथम पूजनीय देव भगवान गणेश का दिन माना जाता है साथ ही इस दिन का संबंध बुध गृह के साथ भी होता है। शास्त्रों में बताया गया है कि बुधवार के दिन भगवान गणेश को प्रसन्न करने वाले व्यक्ति को जीवन में सुख-समृद्धि, और ज्ञान का आशीर्वाद प्राप्त होता है। भगवान को प्रसन्न करने के लिए इस दिन कुछ खास चीज़ें उन्हे अर्पण करना अत्यंत लाभकारी माना जाता है।

1.मान्यता है बुधवार के दिन गणेश जी एवं बुध गृह की पूजा करने से व्यक्ति को हर प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है।

2.इस दिन भगवान गणेश और बुध गृह की पूजा करने के लिए कुछ विशेष चीज़ों का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे जल्दी ही मन की इच्छा पूरी होती है।

3.बुध गृह और भगवान गणेश दोनों ही बुद्धि और युक्ति के स्वामी है इसलिए बुद्धि प्राप्ति के लिए बच्चों को इनकी पूजा ज़रूर करनी चाहिए।

4.अगर इस दिन बुद्धि और रिद्धि- सिद्धि के दाता श्री गणेश को प्रसन्न करना है तो उन्हे उनके प्रिय मोदक का भोग ज़रूर लगाएँ।

5.कुंडली में बुध गृह के अशुभ प्रभाव झेल रहे हैं और उन्हे शांत करना हैं तो बुधवार को गणेश जी को सिंदूर, चंदन, यज्ञोपवीत और दूर्वा अर्पण करें।

हनुमान जी को करना है खुश तो इन चीज़ों को पढ़ने से मिलेगा लाभ, जल्दी ही होगी धन प्राप्ति

6.समस्याओं का जल्दी निवारण चाहते हैं तो गणेश जी को दुर्वा की 7 या 11 गांठ अर्पण करने से जल्दी लाभ मिलेगा।

7.शास्त्रों के बताया गया है कि गणेश जी की पूजा में तुलसी के पत्तों का प्रयोग बिल्कुल ना करें वरना आपको इसके अशुभ प्रभाव झेलने पड़ सकते हैं।

8.गणेश जी के समक्ष धूप और घी का दीपक जलाकर उनकी आरती करने से भी उनका आशीर्वाद मिलता है।

9.इस दिन किसी गणेश मंदिर में जाकर भगवान को गुड़ से बनी मिठाई का भोग लगाएँ और ग़रीबों एवं छोटे बच्चों को बांट दें।

10.गणेश जी अपने भक्तों के बिगड़े काम बनाते हैं, उनके दोष खत्म कर शत्रुओं का नाश करते हैं साथ ही परिवार को सुख प्रदान करते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो