scriptबुधवार के दिन कर लें यह असरदार टोटके, गणेश जी की कृपा से मिलेंगे कई लाभ | beneficial totke for wednesday during ganesh pooja | Patrika News

बुधवार के दिन कर लें यह असरदार टोटके, गणेश जी की कृपा से मिलेंगे कई लाभ

Published: Feb 27, 2019 11:24:28 am

बुधवार का दिन भगवान गणेश का दिन माना जाता है।
इस दिन गणेश जी को प्रसन्न करने से समस्याओं से मुक्ति मिलती है।
कुंडली के दोष भी समाप्त होते हैं।

बुधवार के दिन कर लें यह असरदार टोटके, गणेश जी की कृपा से मिलेंगे कई लाभ

बुधवार के दिन कर लें यह असरदार टोटके, गणेश जी की कृपा से मिलेंगे कई लाभ

नई दिल्ली। भगवान गणेश प्रथम पूजनीय देवता माने जाते हैं और इनकी पूजा करने से व्यक्ति को तमाम तरह की बाधाओं, परेशानियों और तनाव से मुक्ति मिलती है। बुधवार का दिन भगवान गणेश का ही दिन माना जाता है और इस दिन अगर घर में पवित्रता के साथ गणेश जी की नई प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जाए तो व्यक्ति के ऊपर आने वाली विपत्ति और बाधाएं खत्म होती हैं।

1.भगवान गणेश की पूजा में हरे रंग की चीजों का इस्तेमाल करना एक अच्छा तरीका है उनकी कृपा से आवश्यक लाभ प्राप्त करने का।

2.बुधवार के दिन जिन उपयोगी टोटकों को करने से चमत्कारी लाभ मिलते हैं इससे परेशानियां खत्म होती है और कुंडली में मौजूद दोष समाप्त होते हैं।

3.बुधवार को सुबह के समय गणेश जी को दुर्वा की 11 या 21 गांठ चढ़ाने से आपको जल्द ही शुभ फल मिलने लगेगा और मनोकामना पूर्ण होगी।

4.वहीं बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाने से आपके घर के क्लेश और मन मुटाव दूर होते हैं इससे घर में सुख- शांति और समृद्धि का वास होता है।

5.गणेश जी को केसरिया रंग का सिंदूर अर्पण करने से उन्हे प्रसन्न किया जा सकता है और परेशानियां एवं संकट दूर होते हैं।

गणेश जी का यह लाभकारी मंत्र दिलाएगा मनचाहा वरदान, ऐसे करें इसका जाप

6.प्रत्येक बुधवार को ज़रूरतमंदों को या किसी ग़रीब व्यक्ति को हरी मूंग दाल का दान ज़रूर करें। ऐसा करने से आपसी संबंधों में मज़बूती आती है।

7.गणेश जी के समक्ष 11 कौडियों को हरे कपड़े में बाँधकर अर्पण करें और बाद में घर में किसी ऐसी जगह रख दें जहां किसी की नज़र में ना आएं।

8.इससे गणेश जी की कृपा से घर का वास्तु दोष खत्म होता है और नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं कर पाती हैं।

9.हरी मूंग का दान करने के अलावा गणेश जी को भी मूंग अर्पण करें इससे अत्यधिक लाभ मिलता है और भगवान कृपा बरसाते हैं।

10.गणेश जी को उनके प्रिय मोदक का भोग लगाने से गणेश जी की कृपा बनी रहती है साथ ही भोग लगाने से बाद प्रसाद स्वरूप मोदक का वितरण करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो