scriptBreaking: दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में 54% वोटिंग, सबसे ज्यादा CM के क्षेत्र पाटन विस. में 65% मतदान दर्ज, Video | Durg lok sabha seat voting percentage 2019 | Patrika News

Breaking: दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में 54% वोटिंग, सबसे ज्यादा CM के क्षेत्र पाटन विस. में 65% मतदान दर्ज, Video

locationदुर्गPublished: Apr 23, 2019 04:23:30 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

मंगलवार दोपहर तीन बजे निर्वाचन कार्यालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में 54.40 फीसदी मतदान हुुआ है।

patrika

Breaking: दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में 54% वोटिंग, सबसे ज्यादा CM के क्षेत्र पाटन विस. में 65% मतदान दर्ज, Video

भिलाई. दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में धीरे-धीरे वोटिंग का आंकड़ा बढ़ते जा रहा है। मंगलवार दोपहर तीन बजे निर्वाचन कार्यालय से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में 54.40 फीसदी मतदान हुुआ है। सबसे ज्यादा 65 फीसदी मतदान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन में दर्ज किया गया है। वहीं सबसे मतदान दुर्ग शहर विधानसभा क्षेत्र में हुआ है। यहां अभी तक सिर्फ 49.91 फीसदी मतदान हुआ है।
19 लाख 28 हजार मतदाता
दुर्ग लोकसभा सीट पर कुल मतदाता 19,28,647 है। यहां 9,71,915 पुरुष, 9,56,649 महिला और 83 अन्य मतदाता है। कुल मतदान केंद्र 2172, सहायक मतदान केंद्र 16, आदर्श मतदान केंद्र 56, संगवारी मतदान केंद्र 24, दिव्यांग मतदान केंद्र 9 हैं।
दुर्ग लोकसभा क्षेत्र विधानसभावार दोपहर 3 बजे तक मतदान का प्रतिशत
पाटन- 65.00%
दुर्ग ग्रामीण – 60.20%
दुर्ग शहर- 49.91%
भिलाई- 51.00%
वैशालीनगर- 52.00%
अहिवारा-56.00%
साजा- 52.25%
बेमेतरा- 52.40%
नवागढ़- 50. 90%

21 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला इवीएम में कैद
लोकसभा चुनाव के देश में तीसरे और छत्तीसगढ़ में अंतिम चरण का मतदान मंगलवार सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। लोकतंत्र के महापर्व का हिस्सा बनने दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में सुबह से मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतार लगी हुई है। छत्तीसगढ़ के हाईप्रोफाइल सीट माने जाने वाले दुर्ग में 21 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज वोटर्स शाम 5 बजे तक वोट डालकर ईवीएम में कैद करेंगे। फिलहाल दुर्ग जिले के छह विधानसभा और बेमेतरा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग चल रही है। साथ ही छत्तीसगढ़ के छह लोकसभा क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया चल रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो