scriptकांग्रेसी पार्षदों पर गरम हो गए अधिकारी, जुबानी जंग छिड़ी तो जनप्रतिनिधियों ने दे दी बड़ी चेतावनी | Congress councillors demonstrated against street light complaints | Patrika News

कांग्रेसी पार्षदों पर गरम हो गए अधिकारी, जुबानी जंग छिड़ी तो जनप्रतिनिधियों ने दे दी बड़ी चेतावनी

locationदुर्गPublished: Oct 07, 2019 12:27:22 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

वार्डों में स्ट्रीट लाइट नहीं लगाए जाने के विरोध में कांग्रेसी पार्षदों ने सोमवार को महापौर चंद्रिका चंद्राकर और आयुक्त के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।

कांग्रेसी पार्षदों पर गरम हो गए अधिकारी, जुबानी जंग छिड़ी तो जनप्रतिनिधियों ने दे दी बड़ी चेतावनी

कांग्रेसी पार्षदों पर गरम हो गए अधिकारी, जुबानी जंग छिड़ी तो जनप्रतिनिधियों ने दे दी बड़ी चेतावनी

दुर्ग. वार्डों में स्ट्रीट लाइट नहीं लगाए जाने के विरोध में कांग्रेसी पार्षदों ने सोमवार को महापौर चंद्रिका चंद्राकर और आयुक्त के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। कांग्रेसी पार्षदों (Congress councillors ) ने नल घर के समीप प्रदर्शन करते हुए अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई। इस दौरान अधिकारी और पार्षदों के बीच जमकर कहा-सुनी हो गई। अधिकारी का बेरूखी भरा रवैया देखकर पार्षदों ने बात नहीं सुनने का आरोप लगाया। जिस पर अधिकारी राजेश पांडेय भी गरम हो गए। उन्होंने पार्षदों से कहा कि आपकी बात सुन ली है। अब काम होगा कि नहीं य बाद की बात है। इतना सुनते ही पार्षदगण और भी ज्यादा नाराज हो गए।
कांग्रेसी पार्षदों पर गरम हो गए अधिकारी, जुबानी जंग छिड़ी तो जनप्रतिनिधियों ने दे दी बड़ी चेतावनी
ऑफिस में पड़ी है लाइट
प्रदर्शनकारी पार्षदों ने बताया कि शहर के सभी वार्डों में प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने विधायक निधि से मंगाई गई लाइटें नल घर के समीप विद्युत ऑफिस में पड़ी हुए हंै। विधायक अरूण वोरा ने ये लाइटें मंगाई है। शहर के कई वार्डों की स्ट्रीट लाइट कई महीनों से बंद पड़ी है। बावजूद अधिकारी प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त करने में लापरवाही बरत रहे हैं। त्योहार को देखते हुए नाराज पार्षद जल्द से जल्द इन लाइटों को लगाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।

तीन माह बाद भी गोकुल नगर में पानी पहुंचाने का प्रपोजल तैयार नहीं कर पाए निगम अफसर

दुर्ग अमृत मिशन के कामों में अफसरों व ठेकेदारों की लापरवाही का सामने आई है। अफसर निगम कमिश्नर के निर्देश के 3 महीनें बाद भी गोकुल नगर में शिवनाथ नदी का पानी पहुंचाने प्रपोजल तैयार नहीं कर पाए। नाराज निगम कमिश्नर इंद्रजीत बर्मन ने अफसरों, ठेकेदार और कंसलटेंट कंपनी को तलब कर फटकार लगाई। इसके लिए जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की भी चेतावनी दी। निगम ने पुलगांव स्थित गोकुल नगर में दर्जनभर डेयरियों को शिफ्ट किया गया है। यहां सरकारी योजना के तहत गौठान भी बनाया गया है, लेकिन पर्याप्त पानी की व्यवस्था नहीं है।
पूर्व निगम कमिश्नर सुनील अग्रहरि ने 3 माह पहले अफसरों को निर्देश दिए थे, लेकिन अफसरों ने अब तक प्लान तैयार नहीं किया है। अमृत मिशन की समीक्षा के दौरान शुक्रवार को इसका खुलासा हुआ। इस पर निगम कमिश्नर इंद्रजीत बर्मन ने तत्काल प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में कार्यपालन अभियंता व नोडल अधिकारी राजेश पांडेय, सहायक नोडल अधिकारी भीमराव, उपअभियंता राजेन्द्र ढबाले, पीडीएमसी के संजय तिवारी व कंसलटेंट कंपनी के मनोज सिंह मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो