scriptबलौदाबाजार-नया रायपुर-दुर्ग रेल परियोजना के लिए 3302.72 करोड़ मंजूर, अब पिछड़े गांवों में भी दौड़ेगी ट्रेन | 3302.72 crore approved for Balodabazar-Naya Raipur-Durg rail project | Patrika News

बलौदाबाजार-नया रायपुर-दुर्ग रेल परियोजना के लिए 3302.72 करोड़ मंजूर, अब पिछड़े गांवों में भी दौड़ेगी ट्रेन

locationदुर्गPublished: Sep 04, 2019 11:00:56 am

Submitted by:

Dakshi Sahu

रेलवे की महत्वाकांक्षी रावघाट परियोजना को आगे बढ़ाने और बलौदाबाजार-नया रायपुर-दुर्ग परियोजना को शुरू करने का काम अब जल्द आरंभ होगा।

train

,

दुर्ग. रेलवे (Railway)की महत्वाकांक्षी रावघाट परियोजना (Raowghat Rail project) को आगे बढ़ाने और बलौदाबाजार-नया रायपुर-दुर्ग परियोजना ( Baloda bazar naya Raipur Durg Rail Project) को शुरू करने का काम अब जल्द आरंभ होगा। रेलवे ने इस साल नई रेल लाइन बिछाने और छुटे हुए कार्य को पूरा करने के लिए 3302.72 करोड़ स्वीकृत किया है। इस राशि का उपयोग इसी बजट सत्र में किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष रेलवे ने 44 किलोमीटर नई लाइन व 312 किलोमीटर लाइन का दोहरीकरण और तिहरीकरण का कार्य पूर्ण किया है।
रावघाट लाइन के काम में आएगी गति
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक नई लाइन और कार्य को आगे बढ़ाने के लिए मिली राशि में दुर्ग-भिलाई को सीधे तौर पर फायदा है। हाल ही में स्वीकृत बलौदाबाजार-नया रायपुर-दुर्ग नई रेल लाइन परियोजना के लिए राशि मंजूर हो चुकी है। इसके लिए जल्द वर्क आर्डर जारी किया जाएगा। रावघाट परियोजना के तहत केवटी से आगे का कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जाएगा।
रेलवे की ये परियोजनाएं हो चुकी हैं पूर्ण
बिलासपुर-उरकुरा दोहरीकरण-110 किमी.
राजनांदगांव-नागपुर तीसरी लाइन 50 किमी
सलाकारोड़-खोंगसरा-26 किमी
दुर्ग-राजनांदगांव तीसरी लाइन 31 किमी
पेन्ड्रारोड़-अनूपपुर तीसरी लाइन-18 किमी

राशि स्वीकृत हो गई
रेलवे (Indian Railway) के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में वे दूरदराज के क्षेत्रों मे जहां अब तक रेल की पटरी नहीं पहुंची है वहां भी रेल लाईन बिछाने के कार्य (baloda bazar naya raipur durg rail corridor)में तेजी आएगी। आवश्यकतानुसार नई रेल लाइन,दोहरी लाइन, तीसरी लाइन एवं चौथी लाईन का कार्य भी शुरू हो चुका है। जनसंपर्क अधिकारी रेलवे तनमय मुखोपध्याय ने बताया कि इस वर्ष के बजट के मुताबिक लाइन विस्तारीकरण कार्य के लिए हमारे पास पर्याप्त राशि है। कार्य को पूरा करने के लिए 3302.72 करोड़ स्वीकृत किया गया है। कुछ चल रहे कार्य में तेजी आई है। अब हम नई परियोजना को शुरू करने की स्थिति में है।
प्रगति पर है रेलवे के यह कार्य
बिलासपुर-झारसुगुडा चौथी लाइन-153 किमी.
खोडरी-अनूपपुर- 29 किमी.
गेवरा रोड़- पेन्ड्रारोड़ नई लाइन – 135 किमी.
चांपा-झारसुगुडा तीसरी लाइन-99 किमी.
केन्द्री-धमतरी गेज परिवर्तन-67 किमी.

इन परियोजनाओं पर रेलवे का खास फोकस
दल्लीराजहरा-जगदलपुर- (गुदुम, भानुप्रतापपुर व केंवटी 44 कीमी तक पूर्ण) कुल 235 किमी
खरसिया- बलौदाबाजार- नयारायपुर-दुर्ग परियोजना- 266 किमी
खरसिया-धरमजैगढ़ परियोजना-102 किमी
डोंगरगढ़-खैरागढ़-कवर्धा-कटघोरा परियोजना- 277 किमी.
गेवरा रोड़ -पेंड्रारोड परियोजना-135 किमी
धरमजयगढ़ -कोरबा परियोजना 6 3 किमी.
भरवाडीह- चिरिमिरी परियोजना – 105 किमी
चिरीमिरी-नागपुर हाल्ट परियोजना- 11 किमी
मंदिर हसौद-केन्द्री नई लाइन परियोजना- 20 किमी
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो