script

मानव शृंखलाएं बनाई, शपथ भी दिलाई

locationडूंगरपुरPublished: Nov 16, 2018 10:08:14 am

Submitted by:

Harmesh Tailor

मानव शृंखलाएं बनाई, शपथ भी दिलाई

photo

मानव शृंखलाएं बनाई, शपथ भी दिलाई


डूंगरपुर. विधानसभा चुनाव २०१८ के तहत अधिक से अधिक मतदान को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से चल रहे स्वीप कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को जिले भर में कई आयोजन हुए। शिक्षण संस्थानों में मानव शृंखला बनाकर मतदान का संकल्प लिया। वहीं मेहंदी, रंगोली प्रतियोगिताओं के जरिए भी अनिवार्य मतदान का संदेश दिया।
गुरुकुल महाविद्यालय बोरी में जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव अमित सहलोत, विकास अधिकारी मदनलाल बैरवा एवं गुुरुकुल एकेडमी निदेशक शरद जोशी ने छात्र-छात्राओं व स्टाफ को अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई। पंचायत प्रसार अधिकारी गौरीशंकर कटारा के नेतृत्व में ऑनलाइन संकल्प पत्र भरे गए। स्वीप टीम के श्याम सुन्दर पाटीदार एवं वैभव पाठक ने ईवीएम वीवीपेट की जानकारी दी। कनिष्ठ सहायक भूमिका जैन ने मतदान का डेमो दिया। इधर, नगरपरिषद के तत्वावधान में मेहन्दी एवं रंगोली प्रतियोगिता भूपेन्द्रसिंह देवला, हरिश पाण्डे तथा पद्मेश गांधी के निर्देशन में हुई। स्वीप प्रभारी सीईओ नम्रता वृष्णि ने अवलोकन किया।
इसी प्रकार दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित करने के उद्देश्य से ‘आईये मतदान सुगम बनाए’ स्लोगन को सार्थक करते हुए जिला स्तर पर दिव्यांग किट तैयार किए गए हैं। स्वीप प्रभारी सीईओ वृष्णि ने बताया कि जिले में कुल 6 हजार 496 दिव्यांग मतदाता हैं। इनमें महिलाएं ३८२२ व पुरुष २६७४ हंै।
श्री गौरीशंकर उपाध्याय रामावि नई बस्ती एवं नगर परिषद के तत्वावधान में पोस्टर प्रतियोगिता संस्था प्रधान रोहित जैन के सानिध्य में हुई। साथ ही मानव शृंखला बनाकर शपथ भी दिलाई गई। आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सतीरामपुर में प्रधानाचार्य ओजस्वी परमार के नेतृत्व में स्वीप योजना अभियान के तहत छात्रों की मानव शृंखला बना कर मतदान करने का संदेश दिया। आदर्श राउमावि पालवड़ा में संस्थाप्रधान लता भट्ट के सान्निध्य में बच्चों ने वोट फोर इंडिया की मानव शृंखला बना मतदान का संदेश दिया। कल्याण पानेरी, प्रतिभा डामोर, छगन यादव, लीला हड़ात, अनीता डामोर, मेता अहारी आदि ने विचार व्यक्त किए। राउमावि विराट में प्रधानाचार्य हेमराज गुर्जर ने मतदान दिवस पर मतदान करने अपील की। संचालन विपिन कुमार जोशी ने किया।
साबला. अटल सेवा केन्द्र निठाउवा में अब्दुल रशीद व पुष्पेन्द्रसिंह ने सोलज, गामड़ी व पाल निठाउवा सहित आसपास के विद्यालय के बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहयोगिन को ईवीएम व पीवीएमटी मशीन के बारे में बताया। साथ ही शत प्रतिशत मतदान का आह्वान किया। इस मौके पर सचिव उग्रवीरसिंह, रामकिशन, सरपंच गोमती देवी शामिल हुए।
गलियाकोट. राउमावि चीतरी में मतदान के प्रति जागरूक करने की शपथ दिलाई। बस स्टैंड पर मानव श्रृंखला बनाई। दिव्यांग मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रैली निकाली। इस मौके पर प्रधानाचार्य लक्ष्मीकांत चौबीसा, प्रभारी रमेशचंद्र पाटीदार, उपप्रधानाचार्य कोदरलाल पाटीदार, नोडल अधिकारी प्रवीणकुमार भट्ट एवं जनार्दन दीक्षित शामिल हुए। संचालन डा. सुभाषचन्द्र पाटीदार ने किया।
पीठ. राउमावि बांकड़ा में मानव श्रृंखला बनाई। प्रधानाचार्य केशवलाल डामोर ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत छात्र छात्राओं से मतदान का संदेश दिया। संचालन ममता लबाना ने किया। आभार दिलीपसिंह लबाना, नरेन्द्रसिंह चौहान ने व्यक्त किया।

ट्रेंडिंग वीडियो