scriptराजस्थान के इस जिले के सबसे बड़े हॉस्पिटल के हाल-बेहाल, परामर्श-दवा फ्री, सोनोग्राफी में जेब ढिली | Dungarpur District Hospital Medical college Consultation-Medicine Free Sonography Burden on Patients | Patrika News
डूंगरपुर

राजस्थान के इस जिले के सबसे बड़े हॉस्पिटल के हाल-बेहाल, परामर्श-दवा फ्री, सोनोग्राफी में जेब ढिली

Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैंस है। यहां चिकित्सा परामर्श और अधिकांश दवाएं तक फ्री हैं। लेकिन, यहां चिकित्सा परामर्श के बाद सोनोग्राफी के लिए मरीजों को एक-एक माह का इंतजार करना पड़ रहा है।

डूंगरपुरMar 19, 2024 / 03:53 pm

Omprakash Dhaka

sonography.jpg

डूंगरपुर. सोनोग्राफी के लिए लगी मरीजों की भीड़ व चिकित्सालय परामर्श की पर्ची पर जांच की एक माह बाद की लिखी तिथि।

Dungarpur News: जिले के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैंस है। यहां चिकित्सा परामर्श और अधिकांश दवाएं तक फ्री हैं। लेकिन, यहां चिकित्सा परामर्श के बाद सोनोग्राफी के लिए मरीजों को एक-एक माह का इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में गरीब और जरुरतमंद लोगों को दोगुने और चार गुने दाम देकर बाहर सोनोग्राफी जांच करवानी पड़ रही है। स्थितियों से वाकिफ चिकित्सा प्रशासन अनजान बना हुआ है। जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन एक हजार से अधिक मरीज चिकित्सक परामर्श के लिए आते हैं। इनमें से करीब औसत 100 मरीजों को चिकित्सक सोनोग्राफी जांच के लिए बोलते हैं। लेकिन, यहां चिकित्सालय में एक-एक माह की वेटिंग होने पर मजबूरन मरीजों को बाहर जांच करवानी पड़ रही है। हालांकि, चिकित्सालय में इंमरजेंसी होने पर मरीजों की तत्काल सोनोग्राफी की जाती है।


एक हजार रुपए तक…
जिला चिकित्सालय में समय पर सोनोग्राफी नहीं होने पर मरीज बाहर से निजी सेंटरों से सोनोग्राफी करवाते हैं। यहां सेंटर वाले मनमर्जी से उनसे रुपए ले रहे हैं।

अगर मरीज को तत्काल जांच करवानी है, तो सात से आठ सौ रुपए और एक दिन छोड़कर जांच करवानी है तो चार सौ रुपए लेते हैं। इन सेंटरों के बाहर अक्सर मरीजों की भीड़ नजर आती है।


अभी चले जाओ एक माह बाद आना
नवलश्याम निवासी अरविंद मनात ने कहा कि उसके पेट में दस दिन से दर्द हो रहा था। रात को अचानक दर्द बढ़ गया और वह दूसरे दिन सुबह जिला चिकित्सालय आया। यहां पर चिकित्सक परामर्श लेने के बाद चिकित्सक ने उसको सोनाग्राफी करने की रिपोर्ट करवाने को कहा। मरीज सोनोग्राफी सेंटर पर आया तो काउंटर पर बैठी दो महिलाओं ने एक रजिस्टर में नाम नोट किया और पर्ची पर पांच अप्रेल 2024 अंकित कर दी और उसको इस दिन सुबह आठ बजे आने को कहा। इसके बाद अरविंद ने बाहर जाकर आठ सौ रुपए देकर सोनोग्राफी करवाई और वह रिपोर्ट चिकित्सक को दिखाई।

 

गंधवा निवासी कालू पुत्र हाजा रोत के पेट में दर्द कर रहा था। वह अगले दिन अपने पिता के साथ जिला चिकित्सालय आया। यहां पर चिकित्सक ने जांच करने के बाद मरीज कालू से सोनोग्राफी करवाने को कहा और जांच करवाने की पर्ची बना दी। इसके बाद कालू अपने पिता के साथ सोनाग्राफी काउंटर पर गया। वहां पर उसकी भी पर्जी पर एक माह की तारिख अंकित कर दी। इस दौरान मरीज के पिता ने विरोध भी किया। इसके बाद भी जांच नहीं हुई।

 

शिवराजपुरा सागवाड़ा निवासी मगन रोत ने कहा कि उनके भी पेट में दर्द हो रहा था। इस पर वह सागवाड़ा से बस में सवार होकर डूंगरपुर आए और जिला चिकित्सालय पहुंचे। यहां पर आने के बाद चिकित्सक को दिखाया। उन्होंने कई जांचे लिखी। इसमें से एक जांच सोनोग्राफी की भी लिखी है। लेकिन, यहां पर आने के बाद जांच हुई ही नहीं। इस पर बाहर से जांच करवानी पड़ रही है।

 

यह भी पढ़ें

जीरा फिर उड़ा रहा किसानों की नींद- औंधे मुंह गिर रही कीमतें, जानें कहां तक लुढ़के भाव

 

अधिकारी ने कहा…
चिकित्सालय में दिन की 60 से 70 सोनोग्राफी होती है और सेंटर पर लगभग सौ से अधिक मरीज आते हैं। इसलिए सभी की सोनोग्राफी नहीं हो पा रही है। उनको कुछ दिनों बाद का समय दिया जाता है।
– महेंद्र डामोर, चिकित्सालय अधीक्षक डूंगरपुर

Home / Dungarpur / राजस्थान के इस जिले के सबसे बड़े हॉस्पिटल के हाल-बेहाल, परामर्श-दवा फ्री, सोनोग्राफी में जेब ढिली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो