scriptअनीता ने बुलन्द किया बगावत का झंडा, भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भरे पर्चे | Anita boasts a revolt flag, BJP and Independent candidate's pamphlets | Patrika News

अनीता ने बुलन्द किया बगावत का झंडा, भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भरे पर्चे

locationडूंगरपुरPublished: Nov 15, 2018 10:48:22 am

Submitted by:

Harmesh Tailor

अनीता ने बुलन्द किया बगावत का झंडा, भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भरे पर्चे

photo

अनीता ने बुलन्द किया बगावत का झंडा, भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भरे पर्चे

अनीता ने बुलन्द किया बगावत का झंडा, भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भरे पर्चे
डूंगरपुर से भाजपा प्रत्याशी आज करेंगे नामांकन

डूंगरपुर. विधानसभा चुनाव २०१८ की नामांकन अधिसूचना जारी होने के तीसरे दिन नामांकन दाखिल करने का खाता बुधवार को खुला। सागवाड़ा विधानसभा से विधायक तथा भाजपा की बागी अनीता कटारा ने बुधवार को शक्ति प्रदर्शन करते हुए दो नामांकन पत्र दाखिल किए। इसमें एक भाजपा प्रत्याशी के तौर पर और दूसरा निर्दलीय के रूप में। डूंगरपुर से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी माधवलाल वरहात गुरुवार को पर्चा भरेंगे। इस दौरान गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के भी पहुंचने का दावा किया जा रहा है। उधर, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रियकांत पंड्या के पुत्र उद्योगपति चिराग पंड्या ने बुधवार को मावली विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल कर सभी को चौंका दिया। पंड्या ने बताया कि डूंगरपुर जिले में सभी सीटें आरक्षित है। वहीं, व्यापार क्षेत्र मावली तक है और इसी के चलते नामाकंन दाखिल किया है। सागवाड़ा. नामांकन से पहले गामोठवाड़ा स्थित विधायक कार्यालय में सभा हुई। इसमें शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। दोपहर १.१५ बजे रैली के रूप में रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय पहुंच नामांकन पत्र दाखिल किए। इस दौरान प्रधान रेखा रोत, पूर्व उपप्रधान नरेन्द्र पण्ड्या, प्रेमजी पाटीदार, कमल किशोर व्यास, निर्भयराम भट्ट, सुनील पण्ड्या, लालशंकर डेण्डोर, विजयकुमार जैन, शैलेष भट्ट, आदि मौजूद रहे। संचालन मुकेश पण्ड्या ने किया। कांग्रेस की ओर से सुरेन्द्र बामणिया शुक्रवार दोपहर १२ बजे नामांकन पत्र प्रस्तुत करेंगे। हालांकि कांग्रेस की ओर से बुधवार रात तक अधिकृत सूची
जारी नहीं हुई।
अवकाश घोषित
डूंगरपुर. जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र भट्ट ने आदेश जारी कर मतदान दिवस सात दिसम्बर को जिले में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। मतदान दलों में शिक्षकों की नियुक्ति किए जाने एवं मतदान दलों की रवानगी छह एवं मतदान सात दिसम्बर को होने पर दोनों दिन स्कूलों में अवकाश रहेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो