scriptजब होने लगे हाथों में दर्द की समस्या | When the problem of pain in hands started | Patrika News
रोग और उपचार

जब होने लगे हाथों में दर्द की समस्या

ज्यादातर लोगों को गर्दन व हाथों में दर्द की समस्या हो जाती है। अब यह परेशानी छोटी आयु वर्ग के लोगों को भी होने लगी है।

Apr 26, 2019 / 01:30 pm

Jitendra Rangey

hand pain

जब होने लगे हाथों में दर्द की समस्या

जब हो गर्दन व हाथों में दर्द की समस्या
ज्यादातर 50-70 की उम्र के लोगों को गर्दन व हाथों में दर्द की समस्या हो जाती है। अब यह परेशानी 30-40 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को भी होने लगी है। जानिए इसके कारण, लक्षण व उपचार के बारे में-
वजह : गलत तरीकों से बैठने, उठने, सोने व खड़े होने के कारण गर्दन की हड्डियों के बीच की डिस्कबढऩे लगती है जिससे दर्द होता है।
लक्षण : गर्दन के आसपास कंधे या नीचे के हिस्से मेंं एक या दोनों तरफ दर्द व अकडऩ आ जाती है। कई बार यह दर्द हाथों से होता हुआ अंगुलियों तक पहुंचता है। इसके अलावा झनझनाहट, सूजन व काम करने में परेशानी होने लगती है।
बिंदुओं पर दबाव दें
दाएं हाथ को सीधा करके कलाई के बीच के हिस्से पर प्रेशर दें।
कनिष्ठिका अंगुली यानी लिटिल फिंगर के सबसे निचले भाग पर प्रेशर देने से आराम मिलेगा।
इन बिंदुओं पर हल्के हाथों से 15-15 सेकंड तक प्रेशर दें। हफ्ते में 4 दिन सुबह, दोपहर व शाम इन बिंदुओं पर प्रेशर देने से लाभ होगा।
डॉ. पीयूष त्रिवेदी, एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ

Home / Health / Disease and Conditions / जब होने लगे हाथों में दर्द की समस्या

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो