scriptज्यादा ना करें हेडफोन का इस्तेमाल, वरना कान ही नहीं दिल भी हाे सकता है बीमार | Headphones can cause permanent hearing loss and heart disease | Patrika News

ज्यादा ना करें हेडफोन का इस्तेमाल, वरना कान ही नहीं दिल भी हाे सकता है बीमार

locationजयपुरPublished: Oct 09, 2018 04:36:41 pm

लाइफ का अहम हिस्सा बन चुका हेडफोन आपको बहरा बनाकर आपकी जिंदगी भी खराब कर सकता है।

Headphones can cause permanent hearing loss

घर, कॉलेज, मेट्रो, बस या ट्रेन, हर जगह इन दिनों एक नजारा आम देखने को मिल जाएगा, लोग कान में अपने प्यारे एमपी3 प्लेयर के हेडफोन को ठूंसे अपनी दुनिया में मगन है। कोई हिपहॉप सुन रहा है, तो कोई बॉलीवुड के आइटम सॉन्ग में मस्त है। आसपास क्या चल रहा है, उन्हें कुछ खबर ही नहीं है। मानो हर किसी की अपनी एक अलग दुनिया हो, जिसमें वह और उसके गैजेट्स। बस और कोई नहीं।

जी हां, आपने जिस हेडफोन को अपनी लाइफ का अहम हिस्सा बना लिया है, वह आपको बहरा बनाकर आपकी लाइफ खराब भी कर सकता है। दिखने में छोटा सा हेडफोन इस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो