scriptजब मामला दिल का हो तो ना बरतें लापरवाही | Patrika News
रोग और उपचार

जब मामला दिल का हो तो ना बरतें लापरवाही

4 Photos
6 years ago
1/4

आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली का सबसे ज्यादा खामियाजा दिल ने भुगता है। दुनिया में सबसे ज्यादा लोग हृदयाघात और हृदय की बीमारियों के बढ़ रहे हैं। ऐसे में हृदयाघात के संकेतों को पहचानना बेहद जरूरी है। शरीर के ऊपरी हिस्से में बेचैनी भी हृदयाघात का संकेत है। एक बांह या दोनों बांह, गरदन, जबड़ों या पेट में बेचैनी, दर्द हो तो लापरवाही ना बरतें। डॉक्टर से संपर्क करें।

2/4

हर समय थकान महसूस होना, शापिंग करते समय, सीढिय़ां चढ़ते समय या सामान उठाते समय थकान हृदय रोग का संकेत है। इसका कारण है बॉडी टिश्यू की जरूरत के अनुसार हार्ट पंपिंग नहीं कर रहा है। याददाश्त खोना और भ्रमित होना भी हृदयाघात का संकेत है। अचानक उच्चारण दोष भी गंभीर हृदयाघात का लक्षण है।

3/4

यदि अकारण यानी बिना एक्सरसाइज या मेहनत किए बिना सामान्य से ज्यादा पसीना आए तो यह हृदयाघात का संकेत है। अवरुद्ध आर्टिरिज को ब्लड पंप करते समय हमारे हार्ट को ज्यादा प्रयास करना पड़ते हैं और बॉडी ज्यादा पसीना छोड़ती है। अगर अचानक ठंडा पसीना आए या त्वचा चिपचिपी लगे तो तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें। यह भी हृदयाघात का संकेत है।

4/4

हृदयाघात के समय चेस्ट में बेचैनी होती है। चेस्ट पेन या बेचैनी हृदयाघात के सामान्य लक्षण हैं।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.