scriptसड़क दुर्घटना में दो घायल, आए दिन हो रहे हादसे | two injured in road accident | Patrika News

सड़क दुर्घटना में दो घायल, आए दिन हो रहे हादसे

locationडिंडोरीPublished: May 25, 2019 02:11:49 pm

Submitted by:

amaresh singh

बेच रहा था आइसक्रीम

two injured in road accident

सड़क दुर्घटना में दो घायल, आए दिन हो रहे हादसे

डिंडोरी। शुक्रवार को अलग अलग दो सड़क दुर्घटनाओं में दो घायल हो गये जिन्हें 108 की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक समनापुर थानांतर्गत सुबह लगभग 8.30बजे समनापुर और जाताडोंगरी के बीच आईसक्रीम बेच रहे सूरज रैदास पिता राधेश्याम 40 साल निवासी जाताडोंगरी को एक चार पहिया वाहन ने टक्कर मार कर घायल कर दिया। राहगीरों ने अधेड़ को घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समनापुर में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। घायल को 108 वाहन से लाया जा रहा था इसी दौरान तेज दर्द होने लगा वाहन में तैनात ईएमटी नागेंद्र व पायलट जितेन्द्र अग्रवाल ने वाहन में ही उपचार मुहैया कराते हुये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उपचार जारी है। एक अन्य दुर्घटना में देवेन्द्र पिता लोक सिंह 22 साल निवासी किवटी घायल हो गया जानकारी में बतलाया गया कि देवेन्द्र गीधा के पास मुख्य मार्ग में शाम लगभग 4 बजे घायल अवस्था में पड़ा था राहगीरों ने उसके पास मौजूद मोबाइल से परिजनों को बताया जिसके बाद युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

खेलो पत्रिका flash bag NaMo9 contest और जीतें आकर्षक इनाम

http://flashbag.patrika.com


आए दिन हो रहे हादसे
तेज रफ्तार वाहनों के चलते जिले में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। भारी वाहनों से लेकर छोटे चार पहिया वाहन अनियंत्रित गति से सड़कों पर दौर रहे हैं। शहर के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने कहा कि पुलिस दुर्घटना से बचाव के लिए हेलमेट चेकिंग अभियान तो चलाती है लेकिन वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिए कोई अभियान नहीं चलाती है। इससे सड़क दुर्घटना बढ़ती जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो