script

धोखा देकर ग्रामीणों के सिलेण्डर ले जाने वाला धराया

locationडिंडोरीPublished: Nov 03, 2018 04:24:03 pm

Submitted by:

shivmangal singh

डिंडोरी स्थित आरोपी के घर से गिरफ्तार करने मे सफलता पाई

patrika

The villagers carrying cylinders by deceiving


डिंडोरी। कोतवाली थानांतर्गत सिधोली गांव से उज्जवला योजना के तहत वितरण किये गये गैस सिलेंडर रिफलिंग कराने के नाम लेकर फरार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गुरूवार की देर रात पुरानी डिंडोरी स्थित आरोपी के घर से गिरफ्तार करने मे सफलता पाई है। आरोपी के खिलाफ पीपलटोला सिधौली निवासी विजय सिंह उद्दे ने 18 अक्टूबर को कोतवाली मे शिकायत दर्ज कराई थी कि 13 अक्टूबर को दोपहर लगभग 12 बजे पुरानी डिंडोरी निवासी राकेश नंदा उसके घर आया था और बोला कि गैस सिलेंडर नि:षुल्क भर कर दिया जायेगा और सिलेंडर ले गया लेकिन 18 अक्टूबर तक राकेश नंदा गैस सिलेंडर वापस नही लाया गांव मे पता करने पर जानकारी लगी कि लालसहाय बजराहिन, हरियारो बाई, अनुसुईया बाई, अधिनी बाई, गल्लो बाई पति सुखलाल, गल्लो बाई पति दलसिंह, हून्नी बाई, जुग्गू बाई, फुलझर बाई, तिहारो बाई, शिवकली, रामबती, मालती बाई, सुलोचना, डीला बाई के घर से भी राकेष नंदा सिलेंडर सरकार द्वारा नि:शुल्क रिफलिंग किया जायेगा और सोमवार को आपके घर लाकर दे दिया जायेगा। कहते हुये राकेश नंदा ने ग्रामीणो को भयभीत भी किया कि आपके सिलेंडर मे जंग लग गया है सिलेंडर कभी भी फट सकता है और आधे अधूरे सिलेंडर भी माल वाहक ऑटो क्रमांक एमपी 52-0280 मे 17 नग भरकर ले गया और वापिस नही दिया। जिसके बाद पीडि़त गांव के ही प्रेम लाल, जोहन सिंह व अंगद सिंह के साथ राकेश नंदा के घर पुरानी डिंडोरी पहुंचकर पूछताछ किये लेकिन राकेश नंदा घर पर नही मिला। जिससे आभास हुआ कि राकेश नंदा झूठ बोल कर धोखा धड़ी करते हुये गैस सिलेंडर ले गया। जिसके बाद पीडि़त ने लिखित शिकायत कोतवाली मे की थी। शिकायत के मुताबिक पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 406 व 420 के तहत मामला दर्ज करते हुये जांच के बाद आरोपी की तलाश शुरु की लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देते हुये यहां वहा छुप रहा था। गुरूवार देर रात कोतवाली प्रभारी वर्षा पटेल को सूचना मिली कि आरोपी पुरानी डिंडोरी स्थित अपने घर पर मौजूद है। जिसके बाद हमराह स्टाफ सहायक उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह, प्रधान आरक्षक क्लॉईमेंट जोन, आरक्षक हरनाम सिंह, बलवीर सिंह, कृष्णकुमार के साथ कोतवाली प्रभारी ने दबिस दी जिसकी भनक आरोपी को लग गई और वह फरार होने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा। पूछ ताछ के दौरान आरोपी के घर से गैस सिलेंडर भी बरामद किया गया और कार्रवाई के बाद शुक्रवार को आरोपी को न्यायालय मे पेश किया।

ट्रेंडिंग वीडियो