scriptनहीं सुलझा ध्वजारोहण का मसला, बेनतीजा रही बैठक | The unresolved issue of flag hoisting | Patrika News

नहीं सुलझा ध्वजारोहण का मसला, बेनतीजा रही बैठक

locationडिंडोरीPublished: Jan 17, 2019 10:00:45 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

नगर पंचायत व जनपद पंचायत के बीच चल रहा वर्षों से विवाद

The unresolved issue of flag hoisting

The unresolved issue of flag hoisting

शहपुरा। नगर के गांधी चौक में ध्वजारोहण को लेकर नगर पंचायत व जनपद पंचायत के बीच चल रहे विवाद का मसला अभी तक नहीं सुलझ पाया है। इस वर्ष गणतंत्र दिवसर पर ध्वजारोहण कौन करेगा इसे लेकर बैठक भी बुलाई गई लेकिन बैठक भी बेनतीजा ही रही। गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर गुरुवार की शाम को बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें एसडीएम ओम प्रकाश सनोडिया, समस्त विभागो के अधिकारियों सहित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक उपस्थिति रहे। बैठक में कोई भी नतीजा नहीं निकल पाया। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ वर्षो से नगर के हृदय स्थल गांधी चौक मे गणतंत्र दिवस एवं स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण को लेकर विवाद की स्थिति बनने लगी है। गुरूवार को हुई बैठक मे भी गांधी चौक मे कौन ध्वजारोहण करेगा इसे लेकर स्थिति साफ नही हो सकी। एसडीएम ओमप्रकाश सनोडिया ने मामले को टालते हुए कहा कि आगामी दिनो मे पुन: एक बार बैठक कर शासन के दिशा निर्देशों के आधार पर फैसला लिया जावेगा। बैठक में निर्णय नहीं लिया गया तो एक बार फिर ध्वजारोहण को लेकर विवाद की स्थिति बनेगी।
पूर्व मे हो चुका है विवाद
पूर्व मे 26 जनवरी को गांधी चौक मे ध्वजारोहण को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश गुप्ता व जनपद अध्यक्ष थानी सिह धुर्वे सहित उनके समर्थको मे काफी वाद विवाद हुआ था व मामला पुलिस थाना तक पहुंच गया था। चूंकि पूर्व मे जनपद अध्यक्ष व्दारा गांधी चौक मे ध्वजारोहण किया जाता रहा है उसी परम्परा का निर्वहन करने का निर्णय बैठको मे उपस्थितो व्दारा लिया जाता रहा है। वहीं २6 जनवरी 2018 को हुए विवाद को देखते हुए प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस मे गांधी चौक मे पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच जनपद अध्यक्ष थानी सिह धुर्वे से शासन के दिशा निर्देशो के तहत ध्वजारोहण करवाया था।
नपा नहीं करेगी मिष्ठान वितरण
26 जनवरी व 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व के दौरान नगर के करीब 15 विद्यालयो के करीब 5 हजार से अधिक बच्चो को मिष्ठान वितरण की परंपरा रही है। परन्तु १५ अगस्त में नपं ने मिष्ठान वितरण नही किया था और इस बार भी बैठक के दौरान नपं व्दारा मिष्ठान वितरण नहीं करवाने की बात कही है। जिसे संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने कहा कि बच्चो को मिष्ठान वितरण की व्यवस्था विद्यालयो व्दारा स्वयं की जावेगी।
जन प्रतिनिधियो ने बनाई दूरी
गणतंत्र दिवस के अवसर पर हुई उपरोक्त बैठक मे प्रमुख रूप से यह देखने को मिला कि बैठक मे जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित जनपद के सभी सदस्य उपस्थित नही रहे। वहीं बैठक मे कुछ विभागो के अधिकारियो ने भी दूरी बनाकर रखी। जिससे उपरोक्त बैठक केवल औपचारिता मात्र रही। बैठक के दौरान प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य कृष्णा उरैती, नपं अध्यक्ष राजेश गुप्ता, नपं उपाध्यक्ष अनूप गुप्ता, पार्षद रामजी गुप्ता, गिरिजा कारपेन्टर, अवध सिंह ठाकुर, कमल अग्रवाल, सीईओ ओमकार सिंह, तहसीलदार एनएल वर्मा, नायब तहसीलदार मेश्राम, बीईओ पीडी पटेल, बीआरसी गोविन्द साहू, अमित कछवाहा, हरी गौलिया, गोर्वधन दास तेजवानी, दीपक अग्रवाल, अजय शर्मा सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी कर्मचारी व विद्यालयो के प्राचार्य, प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान गांधी चौक मे ध्वजारोहण कौन करेगा इसे लेकर निर्णय नही हो सका है गणतंत्र दिवस के पूर्व एक बैठक और कि जावेगी जिसमे शासन से प्राप्त दिशा निर्देशो के तहत निर्णय लिया जावेगा।
ओम प्रकाश सनोडिया, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शहपुरा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो