script

महाविद्यालय के वरिष्ठ छात्रों ने नव-प्रवेशितों का किया स्वागत

locationडिंडोरीPublished: Sep 12, 2018 05:16:57 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

संजना और बसंत रहे मि. एण्ड मिस फ्रेसर-2018

Senior college students welcomed newly-admitted

महाविद्यालय के वरिष्ठ छात्रों ने नव-प्रवेशितों का किया स्वागत

डिंडोरी. स्थानीय मेकलसुता महाविद्यालय में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विज्ञान संकाय द्वारा इण्डेक्सन एवं ओरिऐटेशन प्रोग्राम का आयोजन नव-प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय रजिस्ट्रार प्रो. प्रदीप द्विवेदी द्वारा मॉ वीणावादिनी के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संकाय के सभी प्राध्यापकों ने अपने-अपने विचार विद्यार्थियों के सामने रखे और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय संस्थापक बद्री प्रसाद बिलैया ने विद्यार्थियों से कहा कि मेकलसुता महाविद्यालय एक परिवार है, जिसमें पढऩे वाले, पढ़ाने वाले व संचालित करने वाले सभी एक परिवार के सदस्य हैं। वरिष्ठ विद्यार्थियों द्वारा नव-प्रवेशित विद्यार्थियों को वेलकम पार्टी दी गई। जिसमें विभिन्न गेम्स, केटवॉक, वलून डांस, कॉमेडी, आदि का आयोजन छात्र/छात्राओं ने मिलजुल कर किया। कार्यक्रम में बी.एस.सी. से संजना कनौजिया एवं बसंत अवधिया मिस एवं मिस्टर फ्रेसर-2018 रहे।
बी.ए. तृतीय वर्ष के छात्र छात्राओं को बीए के जूनियर विद्यार्थियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य रूप से संस्था के प्राचार्य डॉ. बी.एल.द्विवेदी, प्रो. निरंजन पटेल एवं कला संकाय के प्राध्यापकों द्वारा देवी सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवल किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में बी.ए. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों का तिलक वंदन कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। छात्र संघ अध्यक्ष कौशिल्या मरावी ने अपने तीन वर्षों के अनुभव को विद्यार्थियों के साथ साझा किया। साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य एवं स्टॉफ के साथ विशेष रूप से कला संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो. निशात अर्शी, वीरेन्द्र झारिया, नागेन्द्र परस्ते, के.के.के. बेलिया, सुनैना द्विवेदी एवं मीना बुंदेला ने इनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
रैली निकाल जागरूकता का दिया संदेश
गाड़ासरई. पुलिस अधीक्षक डिंडोरी के निर्देशन और अति. पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह तथा अनु. अधि. पुलिस भगत सिंह गोठरिया के मार्गदर्शन पर मंगलवार को भी थाना गाड़ासरई द्वारा पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। सावरकर शिशु मन्दिर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सभी लोगो को यातायात नियमो के पालन, हेलमेट लगाकर वहां चलाने, बिना लाइसेंस के वाहन न चलने, आदि को लेकर लोगो को जागरूक किया। रैली स्कूल से लेकर लालचौक बस स्टैंड पुरानी बस्ती तक निकाली गई। जिससे सभी को सन्देश दिया जा सके। इस मौके पर थाना प्रभारी अखिलेश दहिया अपनी टीम उप नि अनुराग जामदार, प्रशंशा टांडिया, सउनि मुकेश बैरागी, संतोष उइके, के पी रावत, प्र आर जुबैर अली, फूल सिंह मरकाम, पप्पू श्याम, साधु सिंह धुर्वे, म.आर. प्रतिमा पटेल, सत्यवती धुर्वे, आर. आदित्य शुक्ला, अनिल उइके, चंद्रभान, संतोष धुर्वे,पवन धुर्वे, संदीप साहू, श्याम तिवारी, विनोद माहोर के साथ भ्रमण किया।
और लोगो को जागरूक किया।

ट्रेंडिंग वीडियो