script

चुनाव नजदीक आते ही एकजुट हुआ पनिका समाज

locationडिंडोरीPublished: Sep 19, 2018 04:29:17 pm

Submitted by:

shivmangal singh

भाजपा-कांग्रेस के पक्ष में नहीं करेंगे मतदान

Polluted society came together as soon as possible

Polluted society came together as soon as possible

डिंडोरी। चुनाव की तिथि नजदीक आते ही पनिका समाज एकजुट हो गया है। जिम्मेदार पदाधिकारी समाज में व्याप्त अशिक्षा, बेरोजगारी से लडऩे की बजाये अनुसूचित जनजाति का दर्जा मांगते हुये अपनी रणनीति बनाने में जुट गया है। इसी तारतम्य में समाज के जिम्मेदारों ने कबीर कुटी मे बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समाज के संरक्षक गोपालदास सुरेसवर, प्रांतीय अध्यक्ष सूरज पारस एवं पूूर्व प्रांतीय अध्यक्ष वर्तमान जिला पंचायत सदस्य गणेश दास सोनवानी के अगुवाई में जिला अध्यक्ष आले दास एवं अन्य समाज सेवी द्वारा समाजिक हितों को लेकर बैठक में व्यापक चर्चा की गई। समाज के पदाधिकारी और समाज के लोगों ने मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई है। पनिका समाज का कहना है कि आज तक प्रदेश के आठ जिलों में इसी जाति को आदिवासी का दर्जा दिया जाकर शेष जिलों में ओबीसी बर्ग मे रखा गया है। एक ही प्रदेश में एक ही जाति का विभाजन कर सरकार अभी तक पनिका समाज की उपेक्षा कर रही है। जिससे समूचे पनिका जाति में आक्रोश व्याप्त है। जिसके चलते पनिका समाज ने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों का समर्थन न करते हुये उनके पक्ष मे वोट नही डालने का निर्णय लिया है। विगत दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मण्डला पहुंची जन आर्शीवाद यात्रा के द्वौरान पनिका समाज के प्रतिनिधी मण्डलों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। जिसमें पनिका समाज के क्षेत्रीय बंधन को समाप्त कर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग करते हुये उल्लेख किया की वर्ष 1971 के पूर्व पनिका समाज मप्र में आदिवासी वर्ग में शामिल था। जिसे सम्पूर्ण मप्र में शामिल करने की पनिका समाज की मांग को अभी तक पूरा नही किया गया है। वहीं समाज ने यह भी निर्णय लिया है कि चुनाव के पहले किसी अन्य वर्ग के आदिवासियों को समर्थन देकर अपना उम्मीदवार बनाकर चुनाव लड़ेगें। इसके लिये पनिका समाज आगामी दिनों में अलग-अलग जिलों मेें बैठक कर समाज को एकजुट करने में जुट गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो