scriptनाबालिग से दुराचार का आरोपी जबलपुर से गिरफ्तार | Minor arrested for kidnapping from Jabalpur | Patrika News

नाबालिग से दुराचार का आरोपी जबलपुर से गिरफ्तार

locationडिंडोरीPublished: May 24, 2019 10:13:09 pm

Submitted by:

Rajkumar yadav

नौ माह से था फरार

Minor arrested for kidnapping from Jabalpur

Minor arrested for kidnapping from Jabalpur

डिंडोरी। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग का रास्ता रोक कर दुराचार को अंजाम देने के बाद फरार आरोपी को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने जबलपुर से बड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक अमित उर्फ अखिल सुरजे पिता चन्द्रभान 9 माह पूर्व गांव में ही एक युवती का रास्ता रोक जबरन दुराचार को अंजाम दिया था। पीडि़ता ने जिसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना कर रही थी। जिसकी युवक को भनक लग गई और वह फरार हो गया था। पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुये आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। पुलिस आरोपी के द्वारा संचालित मोबाइल नम्बर की तलाश करते हुये मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया। जैसे ही मोबाइल नम्बर प्राप्त हुआ सायबर सैल की मदद से लोकेशन ट्रेस किया गया लेकिन आरोपी के लगातार स्थान परिवर्तन से गिरफ्तारी में दिक्कत हो रही थी। आखिर मुखबिर व सायबर सैल का प्रयास काम आया और सूचना के बाद उपनिरीक्षक राहुल तिवारी, स्वाती शर्मा, आरक्षक दिनेश रजक मनीष पटेल, नितिन नामदेव बताये ठिकाने पर रवाना हुए और जबलपुर मदन महल के नजदीक माली मोहल्ला से आरोपी को मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया जा सका। इस सफलता में सायबर सैल में तैनात अभिमन्यु सिंह की अहम भूमिका रही।
छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार
डिंडोरी। कोतवाली थानांतर्गत नाबालिग से छेड़छाड़ को अंजाम देने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले नाबालिग किराना दुकान सामग्री खरीदने के बाद घर वापस आ रही थी। इसी दौरान स्कूल भवन के नजदीक गांव के 22 वर्षीय युवक हनुमंत पिता मेर सिंह मोटर साइकिल से पीछा करते हुये नाबालिग का रास्ता रोक उसके साथ बुरी नियत से छेड़छाड़ को अंजाम देते हुये हाथ पकड़कर जबरन स्कूल में बने किचिन कक्ष की तरफ ले जाने का प्रयास कर रहा था। नाबालिग विरोध करते हुये जोर से चिल्लाने लगी। जिसकी आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंच गया जिसे देखकर युवक भाग खड़ा हुआ। नाबालिग ने घटना की जानकारी परिजनों को देने के साथ कोतवाली पहुंच शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस मामले में धारा 341, 223, 354 व पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि आरोपी गांव में मौजूद है। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो